IND vs AFG: अफगानिस्तान सीरीज से टी20 वर्ल्ड कप की तस्वीर हुई साफ, इन खिलाड़ियों ने ठोकी मजबूत दावेदारी

India vs Afghanistan T20 series star players: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज से जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कैसी होगी इसे लेकर तस्वीर साफ की है। इस सीरीज में कई प्लेयर्स ऐसे हैं जिन्होने अपने प्रदर्शन से टीम में सिलेक्शन के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है।

IND vs AFG T20

भारत VS अफगानिस्तान (फोटो- BCCI Twitter)

India vs Afghanistan T20 series star players: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज अब समाप्त हो गई है। इस श्रृंखला में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों मैच जीत लिए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ये टीम इंडिया की आखिरी सीरीज थी ऐसे में टीम मैनेजमेंट इसमें कई सवालों के जवाब ढूंढने निकला था। जिसमें से कई के जवाब अब मिल गए हैं। सीरीज में कई धुरंधर खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाते हुए वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चयन की मजबूत दावेदारी पेश की है।

विराट-रोहित टी20 में भारत की स्तंभ

इस टी20 सीरीज में रोहित-विराट लंबे समय बाद क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेंट में वापसी कर रहे थे ऐसे में इनके फॉर्म को लेकर और टी20 वर्ल्ड कप में क्या इन दोनों दिग्गजों को दरकिनार किया जा सकता है इसे लेकर बड़ा सवाल था। लेकिन दोनों स्टार प्लेयर्स ने अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग के जरिए सभी को चुप करा दिया। विराट ने दूसरे टी20 में तेजी से 34 रन बनाए वहीं अंतिम मैच में अपनी फील्डिंग के जरिए सभी का दिल जीत लिया। वहीं दो मैचों में फेल होने के बाद रोहित शर्मा ने अंतिम मैच में बता दिया कि क्यों कुछ साल पहले विराट कोहली ने एक प्रेस कांफ्रेंस में रोहित को टी20 से ड्रॉप करने के सवाल पर हैरानी जताई थी। हिटमैन ने शतकीय पारी खेली साथ ही अपनी सूझबूझ भरी कप्तानी से टीम को जीत दिला दी।

शिवम दुबे-रिंकू सिंह चमके

इस सीरीज से पहले शिवम दुबे के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का चांस कम नजर आ रहे थे लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें मौका दिया और इसका ऑलराउंडर ने दोनों हाथों से फायदा उठाया। दुबे ने पहले दो मैचों में अर्धशतक जड़ा और 2 विकेट भी झटके। इससे उन्होंने एक मजबूत ऑलराउंडर के रुप में अपनी दावेदारी पेश की है। अगर हार्दिक फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम दुबे पर इस सीरीज के बाद भरोसा जता सकती है। दुबे के अलावा रिंकू सिंह ने भी अपना जौहर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। युवा बैटर को पहले दो टी20 में तो मौका नहीं मिला लेकिन तीसरे मैच में जब टीम मुश्किल घड़ी में थी तब उन्होंने रोहित के साथ शतकीय साझेदारी की और टीम को एक मजबूत स्कोर की ओर ले गए। रिंकू ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं विकेटकीपर को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। जितेश को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला वहीं संजू ने आखिरी मैच में मिले मौके को गंवा दिया।

गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों ने किया इंप्रेस

इस श्रृंखला में भारतीय टीम की गेंदबाजी उस स्तर की नहीं रही। टीम बुमराह, शमी और सिराज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना उतर रही थी। ऐसे में अर्शदीप-मुकेश जैसे युवा गेंदबाजों के पास कमान थी। बॉलिंग में अर्शदीप-आवेश कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। हालांकि रवि बिश्नोई जिन्हें केवल अंतिम मैच में मौका मिला उन्होंने सुपर ओवर में दो विकेट लेकर सभी को इंप्रेस किया। इसके अलावा अक्षर पटेल एक बार फिर से चमके और उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। वहीं मुकेश कुमार की भी इकॉनॉमी बेहद कम है और वे डेथ ओवर में एक अच्छे गेंदबाज बनकर उभरे हैं। ऐसे में देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट किन खिलाड़ियों को जगह देती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited