IND vs AFG: सूर्यकुमार यादव के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, 6 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
Suryakumar Yadav to break Suresh Raina record: अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में एक बार फिर से सभी की निगाहें सूर्यकुमार यादव पर होगी। सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज में टी20आई में 216 रन बनाए हैं। अगर वह 6 रन और बना लेते हैं, तो वह सुरेश रैना से आगे निकल जाएंगे, जिनके वेस्टइंडीज में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 221 रन हैं।

सूर्यकुमार यादव (फोटो- AP)
Suryakumar Yadav to break Suresh Raina record: टीम इंडिया आज बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 में अपने सुपर आठ अभियान की शुरुआत करेगा। भारत ने प्रतियोगिता के ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया और सूर्यकुमार यादव ने यूएसए के खिलाफ एक शानदार अर्धशतक के साथ फॉर्म में वापसी की। भारत को उम्मीद होगी कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ भी अपना फॉर्म जारी रखेंगे। सूर्या के पास इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है।
सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज में टी20आई में 216 रन बनाए हैं। अगर वह 6 रन और बना लेते हैं, तो वह सुरेश रैना से आगे निकल जाएंगे, जिनके वेस्टइंडीज में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 221 रन हैं। इस तरह स्काई वेस्टइंडीज में टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के बल्लेबाज बन जाएंगे।रोहित शर्मा के पास भी वेस्टइंडीज में 200 से ज्यादा टी20आई रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है।इसके लिए उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ 15 रन और बनाने होंगे।
वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा टी20ई रन बनाने वाले भारतीय
सुरेश रैना- 221
सूर्यकुमार यादव- 216
रोहित शर्मा- 185
ऋषभ पंत- 174
दिनेश कार्तिक- 125
विराट का कुछ खास रिकॉर्ड नहीं
विराट कोहली का वेस्टइंडीज में अपने टी20आई करियर में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने वहां खेले गए तीन मैचों में 112 रन बनाए हैं। वे टी20 विश्व कप 2024 में भी भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ़ 5 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की बेहतर पिचों पर वे रन बना सकते हैं और अपने खराब फॉर्म को तोड़ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

MI vs DC Dream11 Prediction: मुंबई और दिल्ली के बीच करो या मरो का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

MI vs DC Pitch Report: मुंबई और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के छुए पैर, देखें वीडियो

CSK vs RR Highlights: राजस्थान ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, वैभव ने खेली तूफानी पारी

IPL 2026 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को निशाना बनाएगी चेन्नई सुपर किंग्स, धोनी ने किया इशारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited