Aaj ka Toss koun Jeeta: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Rohit Sharma vs Rashid Khan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से होगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया और राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम उतरी।

IND vs AFG T20 World Cup Match, IND vs AFG T20 World Cup Match toss today, IND vs AFG T20 World Cup Match toss koun jeeta, who won the toss today, match toss updates, who won toss today, who win the toss today, who won the toss today live, who won toss today match, who won the toss today 2024, T20 World Cup, IND vs AFG, India vs Afghanistan, India vs Afghanistan Live Match, Rohit Sharma, Rashid Khan, Virat Kohli, Arshdeep singh,

रोहित शर्मा और राशिद खान। (फोटो- T20 World Cup Twitter)

who won the toss today, IND vs AFG, India vs Afghanistan Toss: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (20 मई 2024) टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला होगा। यह मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। ग्रुप स्टेज में खेले गए प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम इंडिया विजयी रथ पर सवार है। टीम ने 4 मैचों में से 3 मुकाबले में जीत हासिल की थी और बारिश के कारण एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका था। टीम इंडिया 7 अंक के साथ अपने ग्रुप के पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी। वहीं, अफगानिस्तान के ग्रुंप स्टेज पर नजर डालें तो टीम को 4 मुकाबले में से 3 मुकाबले में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम 6 अंक के साथ अपने पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी। दोनों टीमों सुपर-8 में पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतरी है।

ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी।

भारत-अफगानिस्तान के टीम में बड़ा बदलावभारत और अफगानिस्तान की टीम एक-एक बदलाव के साथ उतरी है। टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव की एंट्री हुई है, जबकि अफगानिस्तान टीम में करीम जनत की जगह हजरतुल्लाह जजई को टीम में शामिल किया गया है।

टीम इंडिया और अफगानिस्तान टॉस टाइम (IND vs AFG Match Toss Time)

- 08:00 PM

टीम इंडिया और अफगानिस्तान स्टेडियम (IND vs AFG Match Venue)

- केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम, ब्रिजटाउन

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 (India Playing-11)

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11 (Afghanistan Playing-11)

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

टीम इंडिया का स्क्वॉड (India Squads)

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज।

अफगानिस्तान का स्क्वॉड (Afghanistan Squads)

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited