Ind vs Aus 1st Day Highlight: इंदौर टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, हासिल की 47 रन की बढ़त

Ind vs Aus 1st Day Highlight: इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 60 रन उस्मान ख्वाजा के बल्ले से आया।

उस्मान ख्वाजा, बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया

इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल के बाद अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से ये सभी 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने झटके हैं।पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 और पहली बार इस सीरीज में खेल रहे कैमरॉन ग्रीन 6 रन बनाकर नाबाद हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी के आधार पर 47 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

संबंधित खबरें

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा अर्धशतक

संबंधित खबरें

भारत की पहली पारी 109 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उस्मान ख्वाजा के 60 और लाबुशेन के 31 रन की पारी के दम पर 47 रन की बढ़त हासिल कर ली। हेड का विकेट जल्दी गंवाने के बाद ख्वाजा और लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। उन्होंने उसके बाद ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को भी पवेलियन भेजा।

संबंधित खबरें
End Of Feed