IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, पहले वनडे से दिग्गज खिलाड़ी बाहर

IND vs AUS 1st ODI, Mitchell Starc Injured: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच शुरू होने वाली इस सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा है। मोहाली में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क नहीं खेलेंगे।

मिशेल स्टार्क (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2023
  • पहले वनडे से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा करारा झटका
  • दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पहले वनडे से बाहर

IND (India) vs AUS (Australia) 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को बाईं कलाई की चोट से पूरी तरह से उबरने के बाद भारत के खिलाफ तीनों एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलने की उम्मीद है लेकिन उन्होंने कहा कि उनके नई गेंद के साझेदार मिशेल स्टार्क शुक्रवर को होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने साथ ही उम्मीद जताई कि मार्नस लाबुशेन भारत के खिलाफ श्रृंखला में अच्छी फॉर्म जारी रखेंगे और विश्व कप की टीम के अंतिम 15 खिलाड़ियों में अपना दावा मजबूत करेंगे।

बाईं कलाई के फ्रेक्चर से उबरने वाले कमिंस ने गुरुवार को मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारे पास काफी लोग हैं जो विभिन्न चरण (चोट के) में हैं। मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरी कलाई अब ठीक हो चुकी है। मैं शत प्रतिशत फिट हूं। मुझे तीनों मैच खेलने की उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लंबी सूची (चोटिल खिलाड़ियों की) के संदर्भ में, (मिशेल) स्टार्सी उपलब्ध नहीं है। हम सभी को मैच खेलने के काफी मौके देंगे लेकिन साथ ही विश्व कप को भी ध्यान में रखेंगे।’’

बुधवार शाम को अभ्यास करने वाले स्टीव स्मिथ भी कलाई की चोट से उबर गए हैं। कमिंस ने कहा, ‘‘वह (स्मिथ) ठीक है और कल खेलेगा। उसने अच्छा अभ्यास किया और शत प्रतिशत फिट नजर आया।’’ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के सिर में गेंद लगने के बाद लाबुशेन हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे थे।

End Of Feed