IND vs AUS 1st ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

आज (22 September 2023) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और आज मोहाली के मौसम की ताजा स्थिति।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज - पहला मुकाबला
  • मोहाली में खेला जाएगा पहला वनडे मैच
  • विश्व कप 2023 से पहले दोनों टीमों की अंतिम वनडे सीरीज
टीम इंडिया एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद अब तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से टकराएगी। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से पहले ये दोनों टीमों की आखिरी वनडे सीरीज है, ऐसे में दोनों टीमें पूरा जोर लगाने की तैयारी में हैं। हालांकि दोनों टीमों में कुछ बड़े बदलाव भी हुए हैं। कुछ बदलाव खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले आराम देने के मकसद से हुए हैं जबकि कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस की वजह से बदलाव हुए। आज होने वाला भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच मोहाली में खेला जाएगा। ये वनडे मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। टॉस 1 बजे से होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में खेले गए मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 146 वनडे मैच हो चुके हैं। इनमें 82 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने 54 मैच जीते हैं। जबकि 10 वनडे मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका। अगर दोनों टीमों के बीच भारत की जमीन पर खेली गई वनडे सीरीज की बात जाए तो अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय जमीन पर 11 वनडे सीरीज खेली गई हैं, इनमें 5 बार मेजबान भारत ने सीरीज जीती, जबकि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा यहां भी भारी रहा और उन्होंने 6 सीरीज अपने नाम की हैं। अब भारत मौजूदा सीरीज जीतकर इस आंकड़े को बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। अब आपको बताते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट और मोहाली में कैसा है मौसम।
End Of Feed