Today's Match, IND vs AUS 1st ODI Preview: आज होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे, जानिए इस मैच की खास बातें

IND (INDIA) vs AUS (AUSTRALIA) 1st ODI Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों में कई बदलाव देखने को मिलने जा रहे हैं। भारतीय टीम की अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं। जानिए इस मैच से जुड़ी सभी खास और दिलचस्प बातें।

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • आज भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच
  • तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला
  • केएल राहुल करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

IND vs AUS 1st ODI Preview: अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप से ठीक पहले ‘ड्रेस रिहर्सल ’ मानी जा रही आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की विश्व श्रृंखला में श्रेयस अय्यर को अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी जबकि सूर्यकुमार यादव को एक दिवसीय क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड दुरूस्त करना होगा। भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला हार्दिक पंड्या पहले दो मैच नहीं खेलेंगे । ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका है। मुंबई के दोनों बल्लेबाज सूर्यकुमार और श्रेयस अपनी अपनी चुनौतियो का सामना कर रहे हैं ताकि अपने कैरियर के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकें।

28 वर्ष के अय्यर ने पिछले छह महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है । स्ट्रेट फ्रेक्चर की सर्जरी कराने के बाद लौटे अय्यर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कमर में जकड़न के कारण फिर बाहर हो गए जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं । चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने कहा है कि अय्यर तीनों मैच खेल सकते हैं लेकिन यह देखना होगा कि अगले पांच दिन में तीन मैचों के दौरान क्या वह पूरे 100 ओवर खेल पायेंगे । भारत को विश्व कप में बीच के ओवरो में स्पिनरों को खेलने के लिये अय्यर की जरूरत है।सूर्यकुमार को लेकर सवाल, अक्षर खेलेंगे या नहीं?

End Of Feed