पहले T20 में खेली धुआंधार पारी, अब ईशान किशन ने विश्व कप को लेकर किया दिलचस्प खुलासा

IND vs AUS 1st T20, Ishan Kishan: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच में 39 गेंदों में 58 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले ईशान किशन ने टीम इंडिया के मुकाबला जीतने के बाद बताया कि वो विश्व कप के दौरान क्या कर रहे थे। दरअसल, ईशान को विश्व कप में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका ही मिला था, उसके बाद वो लगातार बाहर ही बैठे रहे थे।

ईशान किशन (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच
  • ईशान किशन ने खेली धुआंधार पारी
  • मैच के बाद बताया विश्व कप में बेंच पर क्या कर रहे थे

IND vs AUS T20: वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) को भले ही शुरुआती मुकाबलों के बाद खेलने का मौका नहीं मिला हो लेकिन उन्हें विशेषज्ञ कोच के मार्गदर्शन में अपने खेल पर काम करने का मौका मिला। उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी का कड़ा अभ्यास किया और इस दौरान कल्पना की कि मैच की परिस्थितियों में कुछ गेंदबाजों को कैसे खेलना है। गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 25 वर्षीय किशन को अपनी मेहनत का फल मिला। उन्होंने लेग स्पिनर तनवीर संघा को निशाना बनाते हुए उनकी 10 गेंद पर 30 रन बनाए।

ईशान किशन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "विश्व कप के दौरान जब मैं नहीं खेल रहा था तो मैंने हर अभ्यास सत्र से पहले खुद से पूछा कि अब मेरे लिए क्या महत्वपूर्ण है। मैं क्या कर सकता हूं। मैंने नेट पर बहुत अभ्यास किया। मैं कोच से लगातार खेल के बारे में बात कर रहा था, मैच को अंत तक कैसे ले जाएं, कुछ खास गेंदबाजों को कैसे निशाना बनाया जाए।"

उन्होंने कहा, "लेग स्पिनर के खिलाफ बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते मैं अच्छी स्थिति में था। मुझे पता था कि विकेट कैसा है क्योंकि मैंने 20 ओवर तक विकेटकीपिंग की थी। जब आप 209 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको एक गेंदबाज को निशाना बनाना होता है जिसके खिलाफ आप बड़े शॉट खेल सकते हैं। मेरी सूर्या भाई (कप्तान सूर्यकुमार यादव) से बात हुई थी कि मैं इस खिलाड़ी (संघा) के खिलाफ बड़े शॉट खेलूंगा, फिर वह चाहे जहां भी गेंदबाजी करे क्योंकि हमें रन और गेंद के बीच के अंतर को कम करना है।"

End Of Feed