IND vs AUS 1st T20I Pitch Report, Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले T20 मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

IND vs AUS 1st T20 Pitch Report, ACA-VDCA Stadium and Visakhapatnam (Vizag) weather forecast Today: आज (23 November 2023) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि इस टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कैसी होगी पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा विशाखापट्टनम के मौसम का हाल।

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
  • पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज
  • विशाखापट्टनम में खेला जाएगा मुकाबला
IND (India) vs AUS (Australia) 1st T20 Pitch Report and Visakhapatnam (Vizag) Weather Forecast Today Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 फाइनल का रोमांचक अंत हुआ और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 50 ओवर प्रारूप में छठी बार विश्व चैंपियन बनने में सफल रही। अब वनडे क्रिकेट के बाद टी20 की हवा चलना शुरू होगी। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को नजर में रखते हुए दोनों टीमों के बीच आज से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज शुरू होने जा रही है। आज दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला विशाखापट्टनम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है जब टीम इंडिया को फाइनल में हार का जख्म मिला था। उसी ऑस्ट्रेलिया से अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में होने वाली द्विपक्षीय सीरीज को लेकर फैंस के अंदर तमाम भावनाएं होंगी। एक भावना फाइनल की हार का बदला भी जरूर होगी। हालांकि इस सीरीज में टीम इंडिया पूरी तरह युवा रूप में नजर आने जा रही है और तमाम सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में होगी जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade)। अब आपको बताते हैं कुछ आंकड़े और पहले टी20 की पिच रिपोर्ट के साथ विशाखापट्टनम के मौसम का हाल।
End Of Feed