Ind vs Aus 1st Test Day One Highlights: नागपुर में फिरकी के जाल में फंसे कंगारू, टीम इंडिया के नाम रहा पहला दिन

नागपुर टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 177 रन के जवाब में 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। भारत पहले ही दिन इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टीम नागपुर में आज तक नहीं हारी है।

विकेट लेने के बाद खुशी मनाते रवींद्र जडेजा

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा। आज भारतीय टीम 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन से आगे खेलना शुरू करेगा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से रोहित शर्मा 55 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि नाइट वॉचमैन रविचंद्रन अश्विन को अपना खाता खोलना है। राहुल और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के 177 रन के जवाब में पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। राहुल 20 रन बनाकर डेब्यूटांट टॉड मर्फी का शिकार बने। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने केवल 177 रन बनाकर ढेर हो गई।

संबंधित खबरें

स्पिन गेंदबाजों ने झटके 8 विकेटभारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को भारतीय स्पिन गेंदबाजी का डर सता रहा था। नागपुर टेस्ट के पहले दिन जिस बात का डर था, वही हुआ। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कुल 8 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को टिकने का एक भी मौका नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 49 रन की पारी मार्नस लाबुशेन ने खेली। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 37 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed