होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह के पंजे में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम, अपने घर पर 104 रनों पर ढेर

India vs Australia 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में अपना दबदबा लगातार जारी रखा है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनोंं पर ऑलआउट कर दिया है। इसी के चलते भारत ने 46 रनों की लीड भी बना ली है। आइए जानते हैं ऑस्टेलिया की पारी का लेखा जोखा।

IND vs AUS IND vs AUS IND vs AUS

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

India vs Australia 1st Test: भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एक पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 11वीं बार किया जबकि टेस्ट में पदार्पण कर रहे हर्षित राणा ने शानदार पहला स्पैल डाला जिसकी मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय आस्ट्रेलिया को 104 रन पर आउट कर दिया।

आस्ट्रेलिया के लिये आखिरी जोड़ी मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारत को आखिरी विकेट के लिये काफी इंतजार कराया । आस्ट्रेलिया के नौ विकेट 79 रन पर गिर गए थे जिसके बाद स्टार्क (113 गेंद में 26 रन) और हेजलवुड (31 गेंद में नाबाद सात रन) ने 18 ओवर तक चली 25 रन की साझेदारी की । इसकी वजह से भारतीय टीम 46 रन की ही बढत ले सकी।

दूसरे दिन की शानदार शुरुआत

भारत के लिये शुरूआत अच्छी रही जब बुमराह ने दूसरे ही ओवर में एलेक्स कारी को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया । बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिये ।दूसरे दिन गेंदबाजी की शुरूआत हर्षित ने की जिन्होंने 15 . 2 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिये।हर्षित ने कई शॉर्ट गेंदें फेंकी और एक पर नाथन लियोन ने गली में केएल राहुल को कैच दे दिया।उस समय आस्ट्रेलियाई टीम भारत के पहली पारी के स्कोर 150 रन से 71 रन पीछे थी । केकेआर के अपने साथी खिलाड़ी स्टार्क के खिलाफ हालांकि शॉर्ट गेंदों की उनकी रणनीति काम नहीं आई । स्टार्क ने शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया और कुछ हवाई शॉट भी खेले और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद की।

End Of Feed