IND vs AUS Live Streaming: कब और कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत खेले जाने वाले 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार को होने जा रहा है। टीम इंडिया इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में उतरेगी जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व पैट कमिंस के पास है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-TNN)

IND vs AUS Live Streaming: फैंस का इंतजार खत्म होने ही वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने स्थायी कप्तान रोहित शर्मा के बिना ही उतरेंगे जो पिता बनने के कारण टीम से जुड़े नहीं हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करना आसान बिल्कुल नहीं होगा। उस पर खिलाड़ियों की इंजरी ने प्लेइंग इलेवन पर भी प्रभाव डाला है। यही कारण है कि टीम रोहित के अलावा शुभमन गिल को भी मिस करेगी। गिल की जगह देवदत्त पड्डिकल को मिल सकती है जबकि दो खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा का डेब्यू तय माना जा रहा है जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उन पर पिछली दो हार का बदला लेने की बड़ी चुनौती होगी। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो उससे पहले मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कब से खेला जाएगा (India vs Australia 1st Test Match Date)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला शुक्रवार (22 नवंबर 2024) से खेला जाएगा।

End Of Feed