IND vs AUS 1st Test Pitch Report, Nagpur weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS (India vs Australia) 1st Test Match Pitch Report and Nagpur Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार से नागपुर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। आइए जानते हैं कि पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है और अगले पांच दिन कैसा रह सकता है नागपुर का मौसम।

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट की पिच रिपोर्ट (AP)

मुख्य बातें
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज
  • पहला टेस्ट मैच गुरूवार से नागपुर में होगा

India vs Australia (IND vs AUS) 1st Test Pitch Report and Nagpur Weather Forecast: आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ और मेजबान टीम इंडिया और मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज गुरूवार से हो रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। ये टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है इसलिए दोनों टीमें इस सीरीज में अपना पूरा जोर लगाएंगी।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सामने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ कठिन परिस्थितियों की चुनौती भी होगी। ऑस्ट्रेलिया ने हाल में अपने घर में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को शिकस्त दी थी जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ होगा। लेकिन टीम इंडिया भी इस समय बेहद मजबूत नजर आ रही है और नए साल में सीमित ओवर क्रिकेट खेलते हुए टीम के ज्यादातर दिग्गज खिलाड़ी लय में आ चुके हैं। ऐसे में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज एक रोमांंचक सीरीज होगी इसमें कोई शक नहीं है। आइए जानते हैं कि पहले टेस्ट के लिए नागपुर के वीसीए स्टेडियम की पिच कैसी हो सकती है और कैसा रहेगा नागपुर का मौसम।

End Of Feed