Ind vs Aus: नागपुर टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर टीम इंडिया, पहली पारी में हासिल की 144 रन की बढ़त

नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 144 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर नाबाद हैं। तीसरा दिन दोनों टीम के लिए बेहद खास होगा।

रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा

नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। रोहित शर्मा के 120 रन और रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 144 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

संबंधित खबरें

दूसरा दिन रोहित शर्मा के नामभारत ने दूसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन लंच से ठीक पहले रविचंद्रन अश्विन 23 रन बनाकर आउट हो गए। लंच के बाद पहली ही गेंद पर विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद टीम इंडिया ने एक के बाद लगातार विकेट गंवाए, लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा डटे रहे और उन्होंने 120 रन की पारी खेल भारत को मैच में बनाए रखा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed