IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा ने किसके सिर पर फोड़ा विशाखापट्टनम में मिली करारी हार का ठीकरा?

Rohit Sharma's Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में 10 विकेट से करारी हार का ठीकरा कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा है। जानिए शर्मनाक हार के बाद क्या बोले हिटमैन?

रोहित शर्मा

विशाखापट्टनम: भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में 10 विकेट के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच में दबाव बनाए रखा। पहले कसी हुई गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 26 ओवर में 117 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 118 रन के लक्ष्य को आतिशी अंदाज में शॉन मार्श और ट्रेविस हेड की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। 100 ओवर का मैच कंगारुओं ने 37 ओवर में ही खत्म कर दिया। यह गेंदों के अंतर के हिसाब से टीम इंडिया की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार है।

संबंधित खबरें

हमने की खराब बल्लेबाजी

संबंधित खबरें

कंगारुओं के खिलाफ दूसरे वनडे में करारी हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, जिस अंदाज में हमने मैच गंवाया वो बेहद निराशाजनक है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमने खराब बल्लेबाजी की। हम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया और बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। हमे पता था कि जीत के लिए 118 रन का लक्ष्य पर्याप्त नहीं होगा। हम बल्लेबाजी के दौरान लगातार विकेट गंवाते रहे। हमने उस दौरान देखा कि साझेदारियां हो सकती हैं लेकिन अहम मौकों पर हम विकेट गंवाए जिसका खामियाजा हमें उठाना पड़ा और जितने चाहते थे उतने हम नहीं बना सके।

संबंधित खबरें
End Of Feed