IND vs AUS 2nd T20 Pitch Report, Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे T20I मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

IND vs AUS 2nd T20 Pitch Report, Greenfield International Stadium and Thiruvananthapuram weather forecast Today: आज (26 November 2023) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और त्रिवेंद्रम के मौसम का हाल।

IND vs AUS 2nd T20I Pitch Report

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2023
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच आज
  • तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा मुकाबला

IND (India) vs AUS (Australia) 2nd T20 Pitch Report and Thiruvananthapuram Weather Forecast Today Match: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज खेला जाएगा। ये मुकाबला तिरुवनन्तपुरम (केरल) के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज करके भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।

IND vs AUS 2nd T20 Live score: यहां देखें पल-पल की अपडेट

वनडे विश्व कप 2023 के बाद शुरू हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विजयी आगाज किया। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसमें जोश इंग्लिश का बेहतरीन शतक शामिल था। इसके बाद 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (80) और ईशान किशन (58) के दम पर भारत को जीत के ट्रैक पर रख दिया। मैच अंतिम ओवर और फिर अंतिम गेंद तक गया जहां रिंकू सिंह (14 गेंदों में नाबाद 22 रन) ने टीम इंडिया को एक शानदार जीत तक पहुंचाया।

IND vs AUS 2nd T20 Live Streaming: मैच का मुफ्त में ऐसे उठाएं आनंद

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (IND vs AUS 2nd T20 Pitch Report)

इस टी20 सीरीज में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान की बात करें तो यहां पर अब तक सिर्फ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। पहला टी20 मैच 2017 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जिसमें भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरा टी20 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं तीसरा व आखिरी बार यहां टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था जिसमें भारत ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए समान फायदेमंद साबित होती आई है। हालांकि 2019 में भारत-वेस्टइंडीज मैच में यहां पर रन खूब बरसे थे जब भारत ने 171 रनों का लक्ष्य दिया था और वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। दिलचस्प बात ये है कि अब तक यहां खेले गए तीनों टी20 मैचों की सभी 6 पारियों में एक बार भी कोई भी टीम ऑलआउट नहीं हुई।

आज कैसा रहेगा तिरुवनन्तपुरम का मौसम? (Thiruvananthapuram Weather Today)

मेहमान ऑस्ट्रेलिया और मेजबान भारतीय टीम के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज केरल के तिरुवनन्तपुरम में खेला जाना है, तो आइए यहां के मौसम पर भी बात कर लें। यहां पर आमतौर पर बारिश का मौसम बना रहता है, सवाल यही है कि आज यहां बारिश होगी या नहीं। ताजा अनुमान है कि 20 प्रतिशत यहां बारिश हो सकती है। मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होना है। आसमान में बादलों की आवाजाही दिन भर बरकरार रहेगी। इसके अलावा यहां उमस भी बहुत रहने वाली है। तापमान की बात करें तो आज तिरुवनन्तपुरम में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीमें

भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा।

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, तनवीर सांघा और मैट शॉर्ट।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited