IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले मिचेल जॉनसन ने उठाई स्मिथ के साथी को बाहर करने की मांग, ऑस्ट्रेलिया को उठाना होगा बड़ा कदम

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 6 दिसंबर 2024 से हो रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच मिचेल जॉनसन ने टीम को एक बड़ा सुझाव दे दिया है।

मार्नस लाबुशेन स्टीव स्मिथ (फोटो- ICC)

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है इसी बीच पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को भारत के खिलाफ छह दिसंबर से शुरू होने वाले दिन-रात्रि एडिलेड टेस्ट की अंतिम एकादश से बाहर कर देना चाहिए।

लाबुशेन ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 52 गेंद पर दो रन और दूसरी पारी में पांच गेंद पर तीन रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 295 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।जॉनसन ने ‘नाइटली’ में अपने कॉलम में लिखा कि 'मार्नस लाबुशेन लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को उतारा जाना चाहिए। इसका मतलब यह नहीं है कि पहले टेस्ट मैच में करारी हार के लिए किसी को बलि का बकरा बनाया गया।'

लाबुशेन को खेलना चाहिए घरेलू क्रिकेट

जॉनसन का मानना है कि लाबुशेन को फॉर्म में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए।उन्होंने कहा कि 'टेस्ट टीम से बाहर करने से उन्हें शेफील्ड शील्ड के कुछ मैचों और क्लब क्रिकेट में खेलने का मौका मिलेगा तथा उन पर देश की तरफ से खेलने का दबाव नहीं होगा। मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह और उनके साथी गेंदबाजों के सामने उतारने के बजाय घरेलू क्रिकेट में खेलने से लाबुशेन को फायदा मिलेगा।'

End Of Feed