IND vs AUS 2nd Test Pitch Report, Delhi weather: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जानिए
IND (India) vs AUS (Australia) 2nd Test Pitch Report and Delhi Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाई हुई है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट (AP)
मुख्य बातें
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023
- अब भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच की बारी
- क्या दिल्ली की पिच पर भी दिखेगा स्पिनर्स का जलवा
India vs Australia (IND vs AUS) 2nd Test Pitch Report, Delhi Weather Forecast: मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब भारतीय क्रिकेट टीम राजधानी दिल्ली में इस बढ़त को दोगुना करना चाहेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रन पर समेटने के बाद 400 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का शानदार शतक शामिल था।
उसके बाद दूसरी पारी मेंं भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को महज 91 रन पर समेटते हुए मैच में जानदार जीत हासिल की थी। जैसा कि उम्मीद जताई गई थी, उस मैच में स्पिनरों ने कहर बरपाया था। भारत की तरफ से अश्विन और जडेजा ने 5-5 विकेट लिए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर टॉड मर्फी ने 7 विकेट झटके थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की पिच कैसी रहेगी।
कैसी होगी दिल्ली की पिच? (India vs Australia 2nd Test Pitch Report)दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में एक बार फिर सभी की नजरें पिच पर टिकी रहेंगी क्योंकि स्पिनर्स का बोलबाला पहले ही टेस्ट में देखने को मिल गया था। दिल्ली की पिच की बात करें तो खबर है कि एक बार फिर स्पिन ट्रैक देखने को मिलेगा। दोनों टीमें अपनी प्लेइंग-11 में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों को शामिल रखना चाहेंगी ताकि इस पिच पर मदद मिल सके। शुरुआत में कुछ समय तक बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होगी वैसे-वैसे स्पिनर्स अपना जादू दिखा सकते हैं। भारत ने इस मैदान पर 1987 के बाद से एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है और रोहित शर्मा चाहेंगी कि उनकी अगुवाई में ये रिकॉर्ड कायम रहे।
अगले 5 दिन कैसा होगा दिल्ली का मौसम? (Delhi weather forecast)दिल्ली में इन दिनों सर्दी ढली जरूर है लेकिन अब भी हवा ठंडी है। मौसम का भी मैच पर काफी प्रभाव रहता है। अगले पांच दिनों के मौसम की बात करें तो दिल्ली में शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश की संभावना बहुत कम है। अगर तापमान की बात करें तो अगले 5 दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड से 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये 14 डिग्री सेंटीग्रेड से 16 सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है। मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited