IND vs AUS 2nd Test Pitch Report, Delhi weather: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जानिए

IND (India) vs AUS (Australia) 2nd Test Pitch Report and Delhi Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त बनाई हुई है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट (AP)

मुख्य बातें
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023
  • अब भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच की बारी
  • क्या दिल्ली की पिच पर भी दिखेगा स्पिनर्स का जलवा

India vs Australia (IND vs AUS) 2nd Test Pitch Report, Delhi Weather Forecast: मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब भारतीय क्रिकेट टीम राजधानी दिल्ली में इस बढ़त को दोगुना करना चाहेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रन पर समेटने के बाद 400 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का शानदार शतक शामिल था।

End Of Feed