IND vs AUS: टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग फिगर्स के साथ रवींद्र जडेजा ने तोड़ा रविचंद्रन अश्विन का 7 साल पुराना रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा ने कंगारुओं के खिलाफ नई दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में कहर बरपा कर अपने नाम भारत के लिए सबसे तेज गति से पारी में 7 विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है।

रवींद्र जडेजा

नई दिल्ली: चोट से उबरकर टीम इंडिया में वापसी करने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से जमकर कहर बरपा रहे हैं। नागपुर टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट और पचासा जड़कर टीम इंडिया की जीत के हीरो बने सर जडेजा ने दिल्ली में भी अपने धमाकेदार प्रदर्शन को जारी रखा। इस बार बल्ले से वो बड़ी पारी तो नहीं खेल सके लेकिन गेंदबाजी में एक बार फिर कहर बरपाते हुए कंगारुओं को हार के मुहाने पर ला खड़ा किया।

संबंधित खबरें

सबसे तेजी गति से पारी में 7 विकेट, करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शननई दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में सर जडेजा ने कहर बरपाया कि एक सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 52 रन जोड़कर 9 विकेट गंवा दिए। जडेजा ने 42 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए और टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेजी से पारी में सात विकेट लेने का रविचंद्रन अश्विन का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। जडेजा ने महज 12.1 ओवर यानी 73 गेंद में 42 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 13.5 ओवर में 7 विकेट चटकाए थे।

संबंधित खबरें

भारत के लिए सबसे तेजी से पारी में 7 विकेट12.1 ओवर-रवींद्र जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया-2023

संबंधित खबरें
End Of Feed