IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में विराट कोहली पर रहेगी नजर, जानिए कैसा है होमग्राउंड में उनका प्रदर्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में शतकीय सूखा समाप्त हो सकता है। जानिए घरेलू मैदान पर कैसा है विराट का बल्लेबाजी रिकॉर्ड?

विराट कोहली

नई दिल्ली: तीन साल से ज्यादा वक्त से टेस्ट क्रिकेट में शतक का इतंजार कर रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनके प्रशंसकों का इंतजार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खत्म हो सकता है। विराट कोहली अपने घरेलू मैदान पर कंगारुओं के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो हर किसी की नजर उनके प्रदर्शन पर होगी।

संबंधित खबरें

दिल्ली में शानदार है विराट का रिकॉर्डविराट कोहली का नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट रिकॉर्ड बेहद शानदार है। विराट कोहली ने अपने घरेलू मैदान में अबतक कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 77.83 के औसत से 467 रन बनाए हैं। विराट ने इस मैदान पर एक दोहरा शतक भी जड़ा है। उन्होंने 243 रन की ये पारी साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। इसी टेस्ट की दूसरी पारी में विराट ने 50 रन भी जड़े थे। इस मैदान पर 6 पारियों में विराट एक दोहरा शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं।

संबंधित खबरें

10 साल पहले घर पर खेला था पहला टेस्ट 6 साल बाद विराट अपने घरेलू मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। 10 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विराट ने अपने घरेलू मैदान पर पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेली थी। उस मैच की दोनों पारियों में विराट 1 और 41 रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे में विराट के पास घरेलू मैदान पर कंगारुओं के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर शतकों का सूखा खत्म करने का शानदार मौका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed