IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report, Chennai Weather: जानें इंडिया-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report Today match, India vs Australia Chennai Weather Forecast Today: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीन वनडे मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज के तीसरे व अंतिम वनडे मुकाबले में आज दोनों टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। सीरीज बराबरी पर है, ऐसे में जो तीसरा मुकाबला जीता, खिताब उसका। आइए जानते हैं चेन्नई की पिच रिपोर्ट और आज वहां मौसम का हाल कैसा रहेगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरा वनडे मैच
  • चेन्नई में होगी खिताबी भिड़ंत, सीरीज अभी 1-1 से बराबर
  • फैंस की नजरें चेन्नई के मौसम पर भी टिकी रहेंगी

IND (India) vs AUS (Australia) 3rd ODI Pitch Report and Chennai Weather Forecast Today Match: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और भारत के बीच आज वनडे सीरीज के तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया सीरीज का पहला वनडे मैच हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जीता था, लेकिन दूसरे वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बुरी तरह 10 विकेट से हार गई, जिसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अब दोनों टीमोंं के बीच आज जिसकी जीत हुई, वो इस सीरीज का चैंपियन बनेगा।

कुछ ही दिनों बाद 31 मार्च को आईपीएल 2023 का आगाज होना है। उससे पहले ये भारत का अंतिम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा। भारतीय खिलाड़ी आईपीएल की चुनौती से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे क्योंकि अब तक 2023 उनके लिए शानदार साबित हुआ है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ये इस साल की पहली वनडे सीरीज है, इसलिए वो भी पूरा जोर लगाकर तीसरा वनडे जीतना चाहेगी ताकि साल का आगाज वनडे सीरीज जीतकर किया जा सके, वो भी उस भारतीय जमीन पर जहां इसी साल के अंत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। तो आइए जानते हैं कि तीसरे वनडे के लिए चेन्नई की पिच और मौसम का क्या हाल रह सकता है।

End Of Feed