होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IND vs AUS, 3rd ODI Playing XI: राजकोट वनडे में ऐसी है टीम इंडिया और मेहमान टीम की प्लेइंग इलेवन

India vs Australia, IND vs AUS 3rd ODI, Playing 11, Dream11 Team Today Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है।

IND vs AUS 3rd ODI Playing xiIND vs AUS 3rd ODI Playing xiIND vs AUS 3rd ODI Playing xi

रोहित शर्मा और पैट कमिंस (साभार-TimesNowDigital)

मुख्य बातें
  1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
  2. बदली-बदली सी होगी प्लेइंग इलेवन
  3. ईशान और रोहित करेंगे ओपनिंग

India vs Australia, IND vs AUS 3rd ODI, Playing 11, Dream11 Team Today Match: ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को राजकोट में होना है। इस मैच में टीम इंडिया अपना बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारना चाहती थी, लेकिन ठीक एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने सबको चौंका दिया। हालांकि, पहले से तीसरे वनडे के लिए अलग स्क्वॉड की घोषणा की गई थी, जिसके मुताबिक विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की वापसी होनी थी, लेकिन रोहित ने यह साफ कर दिया कि तीसरे वनडे में उन्हें 13 में से 11 खिलाड़ी चुनने होंगे। बाकी खिलाड़ी या तो वायरल से जूझ रहे हैं या फिर कुछ घर लौट चुके हैं।

सीरीज में 2-0 से आगे टीम इंडिया 3 मैच की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। पहला वनडे टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता था, जबकि इंदौर वनडे में टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 99 रन से मात दी थी।

तीसरे वनडे में 5 खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे

रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके अलावा अक्षर पटेल भी इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी वापस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। पहले दो मुकाबले में जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने बैटिंग की है, उसको देखते हुए ऑस्ट्रेलिया को अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा और स्टार्क के आने से यह कमी पूरी हो सकती है।

End Of Feed