India vs Australia 3rd ODI: टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिया ये बयान, ऐसी है टीम
IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमें चेन्नई में आमने-सामने हैं। इस मैच का विजेता खिताब जीतेगा क्योंकि फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। मैच में टॉस के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ (screengrab- BCCI)
India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में तीसरा वनडे खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी है। टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी बात रखी, आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ ने क्या कुछ कहा।
ये सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला है और सीरीज बराबर है इसलिए जो ये मैच जीता वो खिताब जीतेगा। ऐसे में टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हम पहले फील्डिंग ही करना चाह रहे थे। हम तीन स्पिनर्स के साथ उतर रहे हैं। ऐसे ड्राय कंडीशंस में हम स्पिनर्स का फायदा उठाना चाहेंगे। ये एक अहम मैच है और ऐसे निर्णायक मैच हमेशा दिलचस्प होते हैं। हमे चुनौती पसंद है और वापस आकर दबाव में खेलना अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया अच्छी टीम है और आप अपनी टीम की गहराई भांप सकते हैं। हम एकादश में कोई बदलाव नहीं करेंगे। यहां हम चार पेसर उतारने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन हालातों के हिसाब से चार स्पिनर उतारे हैं।"
IND VS AUS 3rd ODI LIVE SCORE: इस तीसरे वनडे का ताजा स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं टॉस जीतने वाले कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, "हम बल्लेबाजी करना चाहते हैं। काफी सूखी सतह लग रही है। यहां काफी गर्मी है। यहां एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेंगे। अब तक मजा आया है और निर्णायक मैच में और दिलचस्प रहेगा। स्थिति काफी ड्राय है इसलिए एश्टन एगर की टीम में वापसी हुई है। कैमरन ग्रीन अस्वस्थ हैं, उनकी जगह डेविड वॉर्नर की वापसी हो रही है।"
ऐसी है तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमेंभारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, चेन्नई-मुंबई ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
FIP Promotion India Padel Open: लांडा-डोमेनेच की स्पेनिश जोड़ी ने फाइनल में एंट्री हासिल की
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Highlights: यशस्वी और केएल राहुल की बेजोड़ पारी, ऑस्ट्रेलिया पर बढ़ा दबाव, 218 रन की बढ़त
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर-थॉमस की जोड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन जारी रखा और सेमीफाइनल में जगह पक्की की
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited