India vs Australia 3rd ODI: टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिया ये बयान, ऐसी है टीम

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमें चेन्नई में आमने-सामने हैं। इस मैच का विजेता खिताब जीतेगा क्योंकि फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। मैच में टॉस के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ (screengrab- BCCI)

India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में तीसरा वनडे खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी है। टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी बात रखी, आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ ने क्या कुछ कहा।

संबंधित खबरें

ये सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला है और सीरीज बराबर है इसलिए जो ये मैच जीता वो खिताब जीतेगा। ऐसे में टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हम पहले फील्डिंग ही करना चाह रहे थे। हम तीन स्पिनर्स के साथ उतर रहे हैं। ऐसे ड्राय कंडीशंस में हम स्पिनर्स का फायदा उठाना चाहेंगे। ये एक अहम मैच है और ऐसे निर्णायक मैच हमेशा दिलचस्प होते हैं। हमे चुनौती पसंद है और वापस आकर दबाव में खेलना अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया अच्छी टीम है और आप अपनी टीम की गहराई भांप सकते हैं। हम एकादश में कोई बदलाव नहीं करेंगे। यहां हम चार पेसर उतारने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन हालातों के हिसाब से चार स्पिनर उतारे हैं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed