IND vs AUS 3rd T20 Pitch Report, Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे T20I मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

IND vs AUS 3rd T20 Pitch Report, Barsapara Cricket Stadium and Guwahati weather forecast Today: आज (28 November 2023) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा गुवाहाटी के मौसम का हाल।

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 मुकाबला आज
  • गुवाहाटी में खेला जाएगा सीरीज का तीसरा मैच
  • बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा टी20 होगा आयोजित
IND (India) vs AUS (Australia) 3rd T20 Pitch Report and Guwahati Weather Forecast Today Match: पांच टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरा मुकाबला खेलने उतरेंगी। ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। आज अगर टीम इंडिया जीतने में सफल रही तो उसे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी। ये मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले 6.30 बजे होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (53), रुतुराज गायकवाड़ (58) और ईशान किशन (52) के अर्धशतकों के दम पर मजबूत मंच खड़ा किया और अंत में एक बार फिर रिंकू सिंह का बल्ला चला जिन्होंने 9 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेलते हुए 20 ओवर 4 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 235 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन ही बना सकी और 44 रन से मुकाबला गंवा दिया। अब बारी है तीसरे टी20 मैच की, तो अब आपको बताते हैं कि आज के मैच में कैसी रहेगी पिच और मौसम की स्थिति।
End Of Feed