IND VS AUS Highlights: बारिश के बीच ब्रिसबेन टेस्ट हुआ ड्रॉ, 1-1 की बराबरी पर सीरीज
IND VS AUS Highlights: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य था, लेकिन जब टीम इंडिया 8 रन बना चुकी थी तो बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर घोषित कर दी थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ हो गया है। भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य था, लेकिन जब भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन था तो बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। बारिश इतनी तेज थी कि दोबारा खेल शुरू नहीं हो पाया और दोनों कप्तानों ने ड्रॉ पर सहमति जताई। इससे पहले बारिश से बाधित चौथे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए थे। 5वें दिन दोनों ने 8 रन का इजाफा किया और इस तरह भारत की पहली पारी 260 पर सिमट गई, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने सबको हैरत में डाल दिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के सामने लाचार नजर आई। नतीजा ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के पास 185 रन की मजबूत बढ़त थी और उसने टीम इंडिया को 275 रन का टारगेट दिया। दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3 और सिराज और आकाशदीप ने 2-2 विकेट चटकाए।
Australian Men’s Cricket Team vs India National Cricket Team Match Full Scorecard
हालांकि, भारतीय टीम चौथे दिन खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे थी। इससे पहले 4 विकेट के नुकसान पर भारत ने 51 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम इंडिया को रोहित के रुप में 5वां झटका लगा जिन्हें पैट कमिंस ने 10 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इससे पहले रविंद्र जडेजा ने 77 और केएल राहुल ने 84 रन बनाये। बारिश के कारण कई बार खेल बाधित हुआ।
आस्ट्रेलिया के लिये कप्तान पैट कमिंस ने चार और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये।
राहुल और जडेजा की अर्धशतकीय साझेदारी
केएल राहुल और जडेजा की जोड़ी ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से मिल रही कड़ी चुनौती का डटकर सामना किया। राहुल (139 गेंद में 84 रन) और रविंद्र जडेजा (77 गेंद में नाबाद 41 रन) ने छठे विकेट के लिये 67 रन जोड़े और कुछ हद तक टीम इंडिया को मुश्किस से निकाला। लेकिन राहुल शतक से चूक गए। उन्हें नाथन लियोन की गेंद पर पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ ने कैच आउट किया।
चौथे दिन का पहला सेशन
अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया। राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला जबकि पैट कमिंस गेंदबाज थे। उस समय राहुल 33 रन पर थे। लेकिन 74 रन के स्कोर पर भारत को 5वां झटका रोहित के रुप में लगा। वह (10 रन) बनाकर आउट हुए। उन्होंने आफ स्टम्प पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने कोई गलती नहीं की।
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
IND vs AUS 3rd Test Live Score: ड्रॉ पर खत्म हुआ ब्रिसबेन टेस्ट
ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो गया है। भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य था, लेकिन जब टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन था तो बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। बारिश तेज थी जिसको देखते हुए दोनों कप्तानों की सहमति के बाद मैच ड्रॉ पर खत्म करने का फैसला ले लिया गया।IND vs AUS 3rd Test Live Score: 11 बजे दोबारा शुरू होगा मुकाबला
Play to resume at 3.30 PM local time, 11 AM IST. #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
IND vs AUS 3rd Test Live Score: बारिश के कारण मैच में देरी
टी ब्रेक के बाद ब्रिसबेन में बारिश हो रही है। यही कारण है कि मैच शुरू नहीं हो सका है।IND vs AUS 3rd Test Live Score: टी ब्रेक तक भारत का स्कोर, 8/0
ब्रिसबेन टेस्ट में अब आखिरी सेशन का खेल बाकी है और टीम इंडिया को जीत के लिए अब भी 267 रन की दरकार है। मैच में 51.5 ओवर का खेल शेष है।IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू, 275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से जायसवाल और राहुल ने पारी की शुरुआत की है। अगर बारिश बाधा नहीं बनी तो अब भी 52 ओवर का खेल बाकी है।IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत को मिला 275 रन का लक्ष्य
भारत ने अपनी दूसरी पारी 89 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह उसकी कुल बढ़त 274 रन हो गई है और अब टीम इंडिया को जीत के लिए 275 रन बनाने हैं। आज के दिन अब भी 54 ओवर का खेल बाकी है।IND vs AUS 3rd Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा 7वां झटका
पैट कमिंस भी हुए आउट, ऑस्ट्रेलिया ने 86 रन पर गंवाया 7वां विकेट। कुल बढ़त 270 के पार पहुंच चुकी है।IND vs AUS 3rd Test Live Score: इन फॉर्म बल्लेबाज हेड भी आउट
ऑस्ट्रेलिया के इन फॉर्म बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी आउट हो गए हैं। 60 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा है। हेड 17 रन बनाकर सिराज का शिकार बने हैं।IND vs AUS 3rd Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी
ब्रिसबेन में भारतीय गेंदबाजों का कहर, 33 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी। बढ़त 218 रन के पार पहुंचा।IND vs AUS 3rd Test Live Score: मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
28 रन के स्कोर पर गंवाया चौथा विकेट, मिचेल मार्श भी हुए 2 रन बनाकर आउट। बुमराह और आकाशदीप ने चटकाए दो-दो विकेट।IND vs AUS 3rd Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका
आकाशदीप को पहले ही ओवर में मिली सफलता, 16 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया तीसरा विकेट। मैक्स्वीनी 4 रन बनाकर हुए आउट। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 201 रन।IND vs AUS 3rd Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका
बुमराह ने दिया ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा झटका, 1 रन बनाकर आउट हुए लाबुशेन। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 200 रन के पार पहुंचा।IND vs AUS 3rd Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
बुमराह ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, 8 रन बनाकर आउट हुए ख्वाजा। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 445 रन।IND vs AUS 3rd Test Live Score: लंच के बाद खेल हुआ शुरू
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है। 185 रन का बढ़त ले चुकी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आगाज हो गया है। भारत की पहली पारी 260 रन पर ढेर हो गई थी।IND vs AUS 3rd Test Live Score: जल्दी लिया गया लंच
खराब रोशनी के कारण ब्रिसबेन टेस्ट में समय से पहले लंच ले लिया गया है। उम्मीद है कि लंच के बाद खेल शुरू होने में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।IND vs AUS 3rd Test Live Score: ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है ब्रिसबेन टेस्ट
1 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है खेल दोबारा शुरू नहीं हो पाया है। पहले खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण मैच में देरी हो रही है। ब्रिसबेन टेस्ट अब ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। भला हो बुमराह और आकाशदीप का जिन्होंने भारत को फॉलोआन से निकाल लिया नहीं तो परिस्थतियां अलग हो सकती थी।IND vs AUS 3rd Test Live Score: 260 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी
कल के स्कोर मे 8 रन जोड़ने के बाद टीम इंडिया की पहली पारी 260 रन पर सिमट गई। आखिरी विकेट के तौर पर आकाशदीप 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने बुमराह के साथ आखिरी विकेट के लिए 47 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की जिससे टीम इंडिया फॉलोआन टालने में कामयाब रही।IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत ने टाला था फॉलोआन
5वें और आखिरी दिन के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है। भारत ने आखिरी दिन 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन से आगे खेलना शुरू किया है। बुमराह और आकाशदीप खेल रहे हैं।IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत ने टाला फॉलोआन
भारत ने बुमराह और आकाशदीप के बीच हुए 33 रन की साझेदारी के दम पर फॉलोआन टाल दिया है। दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए हैं।IND vs AUS 3rd Test Live Score: फॉलोआन से 14 रन दूर ऑस्ट्रेलिया
बुमराह और आकाशदीप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब टीम इंडिया फॉलोआन से 14 रन दूर है।IND vs AUS 3rd Test Live Score: टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 201/7
टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 201/7, फॉलो-अन से 37 रन दूर टीम इंडिया।IND vs AUS 3rd Test Live Score: 200 रन के पार टीम इंडिया
टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है। जडेजा और सिराज मैदान पर मौजूद हैं। फॉलो-अन से बचने के लिए भारत को 238 रन बनाने हैं।IND vs AUS 3rd Test Live Score: टूट गई साझेदारी
नीतीश और जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी टूट गई। नीतीश 16 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। 194 रन के स्कोर पर भारत ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया है।IND vs AUS 3rd Test Live Score: बारिश के कारण रोका गया खेल
बारिश के कारण एक बार फिर खेल रोक दिया गया है। खेल रोके जाने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। जडेजा 52 और नीतीश 9 रन बनाकर नाबाद हैं।IND vs AUS 3rd Test Live Score: जडेजा ने पूरी की फिफ्टी
रवींद्र जडेजा ने 82 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। अब टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन हो गया है।IND vs AUS 3rd Test Live Score: दूसरे सेशन का खेल हुआ शुरू
दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है। जडेजा ने स्टार्क की पहली ही गेंद पर चौका मारकर इस सेशन की शुरुआत की है। अर्धशतक के करीब हैं जडेजा।IND vs AUS 3rd Test Live Score: 9.30 बजे अंपायर्स करेंगे पिच का मुआयना
बारिश फिलहाल रुक गई है और सुबह 9.30 में अंपायर्स एक बार फिर पिच का मुआयना करेंगे।IND vs AUS 3rd Test Live Score: ब्रिसबेन में हो रही बारिश
ब्रिसबेन में बारिश हो रही है यही कारण है कि लंच के बाद का खेल शुरू नहीं हो पाया है। लंच तक भारत का स्कोर, 167/6IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत पर फॉलो-अन का खतरा
लंच तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं। जडेजा 26 और नीतीश 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। चौथे दिन भारत को रोहित के रुप में 5वां झटका लगा जिन्हें पैट कमिंस ने 10 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। केएल राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए।IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत पर फॉलो-अन का खतरा
राहुल के विकेट के बाद भारत पर फॉलो-अन का खतरा मंडरा रहा है। फॉलो-अन से बचने के लिए भारत को 238 रन बनाने हैं और वह अब भी इस जादूई आंकड़े से 100 रन दूर हैं।IND vs AUS 3rd Test Live Score: 150 रन के करीब टीम इंडिया
42वें ओवर का खेल जारी है और भारत का स्कोर 150 रन के करीब पहुंच गया है। राहुल और जडेजा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। दोनों छठे विकेट के लिए 66 रन जोड़ चुके हैं।IND vs AUS 3rd Test Live Score: अर्धशतकीय साझेदारी पूरी
जडेजा 17 और राहुल 77 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। इसके बावजूद अभी टीम इंडिया को पहाड़ चढ़ना है। टीम इंडिया 320 रन पीछे है।IND vs AUS 3rd Test Live Score: हटाए गए कवर्स, जल्द शुरू होगा मैच
ब्रिसबेन से अच्छी खबर सामने आ रही है। बारिश रुक गई है और कवर्स हटा लिए गए हैं। 6.55 में शुरू होगा मुकाबला।IND vs AUS 3rd Test Live Score: बारिश के कारण रोका गया खेल
चौथे दिन भी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा है। खेल रोके जाने तक भारत ने 105 रन बना लिए हैं। जडेजा 6 और राहुल 68 रन बनाकर खेल रहे हैं। आज सुबह भारत ने कप्तान रोहित का विकेट गंवाया है जो कमिंस की गेंद पर आउट हुए थे। उन्होंने 10 रन की छोटी से पारी खेली।IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत के 100 रन पूरे
भारत ने 30वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे कर लिए हैं। राहुल 66 और जडेजा 6 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया अब भी 340 रन दूर है।IND vs AUS 3rd Test Live Score: राहुल का अर्धशतक
केएल राहुल ने 85 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। राहुल को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने रुकने की कोशिश नहीं की है।IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत को लगा 5वां झटका
रोहित शर्मा ने एक बार फिर निराश किया है। वह 10 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए हैं। तीसरे दिन के कुल स्कोर में 23 जोड़ने के बाद भारत ने अपना 5वां विकेट खो दिया है।IND vs AUS 3rd Test Live Score: दिन की पहली ही गेंद पर छूटा राहुल का कैच
चौथे दिन की पहली ही गेंद पर केएल राहुल को जीवनदान मिला। पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच छोड़ दिया वह 33 रन के स्कोर पर खेल रहे थे।IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
IND vs AUS 3rd Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited