आईसीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया इंदौर की पिच को खराब, स्टेडियम के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई

आईसीसी ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल पिच को खराब करार दिया है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

दुबई: आईसीसी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच को खराब करार दिया है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सवा दो दिन में ऑस्ट्रेलिया की 9 विकेट से जीत के साथ समाप्त हो गया। इंदौर टेस्ट की पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम महज 109 रन बनाकर ढेर हो गई। मैच के छठे ओवर में ही गेंद स्पिन होने लगी। ऐसे में पिच को लेकर बहस शुरू हो गई थी।

सवा दो दिन में खत्म हो गया टेस्ट मैचइंदौर में मैथ्यु कुह्नमेन और नाथन लॉयन की कसी हुई स्पिन गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज नहीं टिक सके। पहली पारी में 109 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया केवल 163 रन पर सिमिट गई। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए और 88 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद जीत के लिए मिले 76 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।

आईसीसी ने पिच को बताया खराब

End Of Feed