इंदौर की पिच पर आईसीसी की पैनी नजर, मिल सकती है ‘औसत से कमतर'रेटिंग
आईसीसी की पैनी नजर इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच पर टिकी है जहां मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम 109 रन पर ढेर हो गई थी। गेंद शुरुआती ओवरों में ही स्पिन होने लगी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि पिच और बिलो एवरेज रेटिंग दी जा सकता है।
होलकर स्टेडियम इंदौर
इंदौर: होलकर स्टेडियम की पिच पर शुरू से ही गेंद ने टर्न लेना शुरू कर दिया जिसने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्राफी मैचों में कम तैयार पिचें बनाने की बहस को फिर शुरू कर दिया। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड का पिच की खराब प्रकृति पर संज्ञान लेना निश्चित है और नागपुर व दिल्ली की पिच को ‘औसत’ रेटिंग दिये जाने के बाद मौजूदा टेस्ट मैच को ‘औसत से कमतर’ की रेटिंग मिल सकती है।
महज 109 रन पर सिमटी टीम इंडिया
संबंधित खबरें
भारतीय टीम एक से जरा ज्यादा सत्र ही खेल पायी और 109 रन पर सिमट गयी जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने 156 रन तक चार विकेट गंवा दिये थे जिससे दिन में 14 विकेट गिरे। सभी टीमें घरेलू धरती पर अपनी पसंदीदा हालात चाहती हैं लेकिन घरेलू मैदान का फायदा किस हद तक होना चाहिए? एक और टेस्ट तीन दिन के अंदर खत्म होने के लिये तैयार है। क्या यह खेल के लिये अच्छा है?
पिच तैयार करने के लिए नहीं मिला पर्याप्त समय?
दो हफ्ते पहले ही धर्मशाला से मैच स्थानांतरित करने की घोषणा की गयी तो क्या क्यूरेटरों को पिच तैयार करने के लिये पूरा समय मिल पाया? क्या बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अंतिम मिनट में हुए बदलाव में बेहतर स्थल कर सकता था? इन सभी सवालों के जवाब दिये जाने की जरूरत है। श्रृंखला के सभी मैचों में अब तक दर्शकों की तादाद अच्छी रही है लेकिन अगर स्टेडियम की पिचों के मानकों की समस्या का हल नहीं निकला तो क्या ये प्रशंसक मैच देखने पहुंचेंगे?
खिल्ली उड़ाने वाला है ये चलन
पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को लगता है कि भारत में तीन दिन के अंदर टेस्ट खेलने का चलन टेस्ट क्रिकेट की खिल्ली उड़ाता है। वेंगसरकर ने कहा,'अगर आप अच्छा क्रिकेट देखना चाहते हो तो पिच से ही सारा अंतर पैदा होता है। आपके पास असमान उछाल वाले विकेट होने चाहिए ताकि बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को बराबरी का मौका मिल सके। अगर पहले ही दिन और पहले ही सत्र से गेंद टर्न लेने लगेगी और वो भी असमान उछाल के साथ तो इससे टेस्ट क्रिकेट का मजाक ही बनता है।'
दर्शक नहीं चाहते देखना गेंद का बल्ले पर दबदबा
उन्होंने कहा,'टेस्ट क्रिकेट के लिये दर्शकों को मैदान में बुलाना सबसे अहम है। आप इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में यह देख सकते हो लेकिन दुर्भाग्य से भारत में ऐसा नहीं हो रहा। लोग तभी टेस्ट क्रिकेट देखने आयेंगे,अगर यह दिलचस्प हो। कोई भी गेंदबाजों को पहले ही सत्र से बल्लेबाजों पर दबदबा बनाते हुए नहीं देखना चाहता।'
पहले ही दिन गेंद नहीं होना चाहिए इतनी टर्न
ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने इंदौर की पिच की आलोचना करते हुए कहा, 'किसी भी तरह से छठे ही ओवर से स्पिनरों को गेंदबाजी के लिये नहीं आना चाहिए। इसलिये ही मैं इस तरह की पिचों को पंसद नहीं करता। पहले दिन से पिच इतनी नीची और टर्न लेने वाली नहीं होनी चाहिए। यह मायने नहीं रखता कि ऑस्ट्रेलिया यह टेस्ट जीते या फिर भारत। इस तरह की पिचें टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छी नहीं हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन की एंट्री
ZIM vs AFG 2nd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
SA vs PAK 2nd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited