इंदौर की पिच पर आईसीसी की पैनी नजर, मिल सकती है ‘औसत से कमतर'रेटिंग

आईसीसी की पैनी नजर इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच पर टिकी है जहां मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम 109 रन पर ढेर हो गई थी। गेंद शुरुआती ओवरों में ही स्पिन होने लगी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि पिच और बिलो एवरेज रेटिंग दी जा सकता है।

होलकर स्टेडियम इंदौर

इंदौर: होलकर स्टेडियम की पिच पर शुरू से ही गेंद ने टर्न लेना शुरू कर दिया जिसने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्राफी मैचों में कम तैयार पिचें बनाने की बहस को फिर शुरू कर दिया। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड का पिच की खराब प्रकृति पर संज्ञान लेना निश्चित है और नागपुर व दिल्ली की पिच को ‘औसत’ रेटिंग दिये जाने के बाद मौजूदा टेस्ट मैच को ‘औसत से कमतर’ की रेटिंग मिल सकती है।

महज 109 रन पर सिमटी टीम इंडिया

भारतीय टीम एक से जरा ज्यादा सत्र ही खेल पायी और 109 रन पर सिमट गयी जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने 156 रन तक चार विकेट गंवा दिये थे जिससे दिन में 14 विकेट गिरे। सभी टीमें घरेलू धरती पर अपनी पसंदीदा हालात चाहती हैं लेकिन घरेलू मैदान का फायदा किस हद तक होना चाहिए? एक और टेस्ट तीन दिन के अंदर खत्म होने के लिये तैयार है। क्या यह खेल के लिये अच्छा है?

End Of Feed