IND vs AUS 3rd Test: क्या होलकर में होगा चमत्कार, टीम इंडिया के सामने 141 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की चुनौती
IND vs AUS 3rd Test LIVE SCORE
दूसरा दिन नाथन लॉयन के नाम रहा
दूसरा दिन नाथन लॉयन के नाम रहा दूसरी पारी में उन्होंने 8 विकेट हासिल किए और दूसरी पारी में भी फेल रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी।मिचेल स्टार्क के अनुसार लक्ष्य आसान नहीं
ऑस्ट्रेलिया को इंदौर टेस्ट जीतने के लिए केवल 76 रन मिले हैं, लेकिन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मानना है कि यह लक्ष्य आसान बिल्कुल नहीं होगा।टीम इंडिया को जीत के लिए चमत्कार की जरूरत
चौथी पारी में अब तक सबसे कम स्कोर 85 रन का डिफेंड किया गया है, लेकिन होलकर के मैदान पर यदि टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी है तो 141 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ना होगा।दूसरे दिन का खेल खत्म, जीत के लिए 76 रन का कल पीछा करेगा ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम की दूसरी पारी 163 रन पर ढहने के बाद अंपायर्स ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान भी कर दिया। जीत के लिए 76 रन के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को उतरेगी।नाथन लॉयन ने चटकाए 8 विकेट
भारतीय टीम को दूसरी पारी में 163 रन पर ढेर करने में नाथन लॉयन की अहम भूमिका रही। लॉयन ने 64 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए।IND vs AUS Live Score: 163 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया
भारतीय टीम इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में महज 163 रन बनाकर ढेर हो गई। नाथन लॉयन ने 64 रन देकर 8 विकेट लिए। उन्होंने मोहम्मद सिराज को स्टंपिंग कराकर भारतीय टीम को दूसरी पारी में समेटने में अहम भूमिका अदा की। अक्षर पटेल 15 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।अक्षर ने जड़ा लॉयन की गेंद पर छक्का
अक्षर पटेल ने 59 वें ओवर की तीसरी गेंद पर लॉयन के खिलाफ छक्का जड़ा और इसके बाद एक रन लेकर भारत की बढ़त को 75 रन की कर दिया।अक्षर के भरोसे टीम इंडिया, 68 रन की हुई बढ़त
भारतीय टीम 100 रन की बढ़त हासिल करने के लिए अक्षर पटेल के भरोसे है। 156 रन पर 9 विकेट गंवाकर भारत ने 68 रन की बढ़त हासिल कर ली है।मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे
भारत के लिए आखिरी विकेट के लिए बल्लेबाजी करने मोहम्मद सिराज उतरे हैं। वो दूसरे छोर पर खड़े अक्षर पटेल का साथ देंगे।भारत को लगा नौंवा झटका, उमेश बने लॉयन का शिकार
उमेश यादव मिड ऑन की दिशा में छक्के जड़ने की कोशिश में बाउंड्री पर मिचेल स्टार्क के हाथों लपके गए। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। भारत ने 155 रन पर नौवां विकेट गंवाया। भारत के पास कुल बढ़त 67 रन की हो गई है।उमेश यादव डीआरएस में बचे
पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव को तीसरे अंपायर ने नॉट दिया जबकि फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट आउट करार दिया था।भारत के पास है 67 रन की बढ़त
भारत के पास कुल 67 रन की बढ़त हो गई है। उमेश यादव बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे हैं।पुजारा बने लॉयन का शिकार
भारतीय पारी को संभालने वाले चेतेश्वर पुजारा 57वें ओवर की तीसरी गेंद पर लेग स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों शानदार तरीके से लपके गए। उन्होंने 59 रन बनाए। इसके साथ ही भारतीय टीम का 100 रन की लीड हासिल करने का मसला अधर में अटक गया है।टीम इंडिया ने बनाए 56 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 56 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बना लिए हैं। पुजारा 59 और अक्षर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के पास कुल बढ़त 67 रन की हो गई है।पुजारा ने जड़ा दूसरा छक्का
चेतेश्वर पुजारा ने पारी के 55वें ओवर की तीसरी गेंद पर लॉयन के खिलाफ मिड ऑन की दिशा में शानदार छ्क्का जड़ा। यह पारी में उनका दूसरा छक्का है। भारत के पास कुल 63 रन की बढ़त हो गई है। पुजारा 58 रन और अक्षर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल
अश्विन के आउट होने के बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने उतरे हैं। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं। पुजारा 51 रन बनाकर खेल रहे हैं और भारत के पास 54 रन की बढ़त हो गई है।भारत को लगा सातवां झटका, अश्विन बने लॉयन का शिकार
भारतीय टीम को सातवां झटका नाथन लॉयन ने दिया। अश्विन लॉयन की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। उन्होंने 28 गेंद में 16 रन बनाए। भारत के खिलाफ भारत में इस विकेट के साथ लॉयन ने 50 विकेट भी पूरे किए और पारी में विकेटों का पंजा भी जड़ दिया।टीम इंडिया ने बनाए 6 विकेट पर 140 रन
भारत ने 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। भारत को इंदौर टेस्ट में 52 रन की बढ़त हासिल हो गई है। पुजारा 51 और अश्विन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी हो गई है।पुजारा ने जड़ा 55वां अर्धशतक
चेतेश्वर पुजारा ने 108 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े।मुश्किल में टीम इंडिया, दूसरी पारी में 125 रन पर गंवाए 6 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम इंदौर टेस्ट में मुश्किल में आ गई है। महज 125 रन पर भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवा दिए हैं। उसके पास 37 रन की बढ़त हो गई है। पुजारा 46 रन बनाकर पिच पर डटे हैं और टीम को उबारने की कोशिश कर रहे हैं।भारत को लगा छठा झटका, भरत लौटे पवेलियन
भारतीय टीम को छठा झटका नाथन लॉयन ने 41वें ओवर की पहली गेंद पर दिया। श्रीकर भरत 3(8) रन बनाकर नॉथन लॉयन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके साथ ही भारत का स्कोर 118 रन पर 6 विकेट हो गया। भारत ने हालांकि 30 रन की बढ़त हासिल कर ली है। पुजारा 46 रन बनाकर एक छोर पर टिके हैं। अश्विन उनका साथ देने उतरे हैं।श्रेयस अय्यर हुआ आउट, स्टार की गेंद पर ख्वाजा ने पकड़ा शानदार कैच
भारतीय टीम को पांचवां झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा। मिचेल स्टार्क की गेंद पर शानदार कैच उस्मान ख्वाजा ने लपका। अय्यर ने 26 (27) रन की पारी खेली। उनके आउट होते ही भारत का स्कोर 113/5 रन हो गया। भारत के पास 25 रन की बढ़त हो गई है।दूसरी पारी में 100 रन के के पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर की सूझबूझ भरी पारियों की बदौलत 100 रन के पार पहुंच गई है। भारत ने श्रेयस अय्यर के नाथन लॉयन के खिलाफ लगातार दो चौकों की बदौलत 100 रन पूरे किए।हमलावर हुए पुजारा, भारत को मिली 3 रन की लीड
चायकाल के बाद पिच पर पैर जमा चुके चेतेश्वर पुजारा ने 34वें ओवर में मैथ्यू कुह्नमेन की गेंद पर चौका और छक्का जड़कर भारत को 3 रन की बढ़त दिलाई। भारत ने इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में 34 ओवर में 4 विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। पुजारा 42 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं अय्यर 6 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।चायकाल के बाद का खेल शुरू, भारत ने बनाए 80/4 रन
इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल के बाद का खेल शुरू हो गया है। भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी भी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 8 रन पीछे है। पुजारा 36 और अय्यर खाता खोले बगैर खेल रहे हैं।चायकाल तक भारत ने बनाए 4 विकेट पर 79 रन
भारत ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 197 रन पर ढेर करने के बाद अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। पहली पारी में 88 रन से पिछड़ने वाली टीम इंडिया अभी भी 9 रन पीछे है। चेतेश्वर पुजारा 36(76) रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रेयस अय्यर खाता खोले बगैर उनका साथ दे रहे हैं।भारत को लगा चौथा झटका, जडेजा बने लॉयन का शिकार
भारतीय टीम को इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में चौथा झटका रवींद्र जडेजा का रूप में लगा। जडेजा नाथन लॉयन की गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेलते हुए एलबीडब्लू हो गए। फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया था लेकिन रिव्यू में तीसरे अंपायर ने फैसला बदल दिया और जडेजा को पवेलियन वापस लौटना पड़ा। जडेजा ने 7(36) रन बनाए। इसके साथ ही भारत का स्कोर 78 रन पर 4 विकेट हो गया। पुजारा 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रेयस उनका साथ देने के लिए मैदान में उतरे हैं।भारत ने दूसरी पारी में बनाए 3 विकेट पर 77 रन
भारतीय टीम ने इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। पुजारा 35 और जडेजा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 11 रन पीछे है।भारत ने दूसरी पारी में बनाए 72/3 रन, पुजारा टिके
भारत ने इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। पुजारा 33(71) और जडेजा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 16 रन पीछे है।विराट के बाद पुजारा का साथ देने आए रवींद्र जडेजा
विराट कोहली के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे हैं।विराट कोहली फिर नहीं खेल पाए बड़ी पारी, भारत को लगा चौथा झटका
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में भी जारी रहा। विराट 26 गेंद में 13 रन बनाकर कुह्नमेन की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। उनके आउट होते ही भारत का स्कोर 54 रन पर 3 विकेट हो गया। विराट शॉर्ट गेंद पर गच्चा खा गए और गेंद उनके पिछले पैर पर जा लगी।50 रन के पार पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम ने इंदौर टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में 50 रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली 9 और पुजारा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।भारत ने 18 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 44
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं। पुजारा 16 और विराट 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 44 रन की बढ़त है।बल्लेबाजी करने उतरे विराट
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे है। पहली पारी में विराट टॉड मर्फी का शिकार बने थे।रोहित बने लॉयन का शिकार, भारत को लगा दूसरा झटका
पहली पारी में 88 रन से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 2 विकेट 32 रन पर गंवा दिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा नाथन लॉयन की शानदार गेंद पर गच्चा खाकर एलबीडब्लू हो गए। रोहित 12(33) रन बनाकर आउट हुए।IND vs AUS 3rd Test Live Score: भारत ने दूसरी पारी में बनाए 1 विकेट पर 24 रन
भारतीय टीम ने इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में 11 ओवर में 1 विकेट खोकर 24 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 11 और पुजारा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 64 रन पीछे है।गिल के बाद बल्लेबाजी करने उतर पुजारा
शुभमन गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने चेतेश्वर पुजारा उतरे हैं। पिछली पारी में पुजारा नाथन लॉयन की एक शानदार गेंद पर 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे।भारत को लगा पहला झटका, लॉयन ने किया गिल का शिकार
भारतीय टीम को लंच के पहले ओवर में ही नाथन लॉयन ने शुभमन गिल के रूप में पहला झटका दिया। लॉयन की गेंद पर गिल 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। भारत ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं।IND vs AUS 3rd Test Live Score: लंच के बाद खेल शुरू
इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है। नाथन लॉयन ने दूसरे सत्र में कंगारुओं के लिए गेंदबाजी का आगाज किया है।दूसरे दिन लंच तक भारत ने बनाए बगैर नुकसान के 13 रन
भारतीय टीम ने दूसरे दिन लंच तक अपनी दूसरी पारी में बगैर किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। रोहित 5 और गिल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 75 रन पीछे है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited