IND vs AUS 3rd Test Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs AUS 3rd Test Pitch Report In Hindi: भारतीय समय के मुताबिक शनिवार सुबह 5:50 पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू होने वाला है। तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस मैच का सभी को इंतजार था क्योंकि सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर चल रही है। आपको बताते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ब्रिस्बेन के मैदान की पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है और कैसे हैं ग्राउंड के दिलचस्प आंकड़े।

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज
  • शुरू होने जा रहा है भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच
  • सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जाएगा

IND vs AUS 3rd Test Pitch Report In Hindi Today Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार (14 दिसंबर) से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू होने जा रहा है। इस बार मैच का आयोजन ब्रिस्बेन (Brisbane) में होगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 295 रनों से जीता था। जबकि दूसरे टेस्ट में एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोरदार वापसी की और सीरीज में 1-1 की बराबरी करने में सफलता हासिल कर ली। टीम इंडिया पिछले मुकाबले में कई कमजोरियों से जूझती नजर आई थी जिसमें सबसे बड़ी खामी बल्लेबाजी में दिखी और भारत इसे ब्रिस्बेन टेस्ट में सुधारना चाहेगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट शनिवार सुबह 5:50 बजे शुरू होगा और टॉस 5:20 पर होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) करेंगे। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले यहां बताते हैं कि इन दोनों टीमों का टेस्ट क्रिकेट इतिहास में आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इससे पहले 109 मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में 46 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। जबकि भारतीय टेस्ट टीम 33 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रही है। वहीं, 29 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे, जबकि एक मैच टाई भी रहा। ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर इन दोनों महराथी टीमों के बीच हुए अब तक खेले गए टेस्ट मैचों पर नजर डालें तो यहां पर मेहमान भारतीय टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच 54 टेस्ट मैच अब तक हो चुके हैं। इन मुकाबलों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 31 मैचों में टीम इंडिया को पस्त किया। वहीं, भारतीय टीम अब तक ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सिर्फ 10 मैच जीत सकी है जिसमें मौजूदा टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी शामिल है। यहां इनके बीच 13 टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs AUS 3rd Test Pitch Report)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज का तीसरा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के द गाबा के नाम से मशहूर ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (Brisbane Cricket Ground) पर खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां अब तक 66 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली है। आमतौर पर यहां बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रहा है। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 645 रन है जो ऑस्ट्रेलिया ने 1946 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। जबकि सबसे कम स्कोर 58 रन का रहा जिसका शिकार टीम इंडिया ही 1947 में हुई थी। दिलचस्प बात ये भी है कि इसी पिच पर 2021 में भारत ने 329 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 332 रन है। वहीं, गेंदबाजों में इस पिच पर तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार का दम दिखाते नजर आ सकते हैं।

End Of Feed