IND vs AUS 3rd Test Pitch Report, Indore Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जानिए

IND vs AUS (India vs Australia) 3rd Test Pitch Report, Indore Weather Forecast: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टॉफी 2023 के लिए चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट बुधवार से इंदौर में खेला जाना है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में कैसी होगी पिच और कैसा होगा मौसम का हाल, यहां जानिए सब कुछ।

IND vs AUS 3rd Test Pitch Report Holkar stadium Indore

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023
  • अब भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच की बारी
  • इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

IND (India) vs AUS (Australia) 3rd Test Pitch Report and Indore Weather Forecast: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया अपने खिताब का बचाव तो कर चुकी है। अब बारी है सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अजेय बढ़त हासिल करके सीरीज जीतने की। बुधवार से दोनों टीमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने एक नहीं, बल्कि कई चुनौतियां होंगी। डेविड वॉर्नर के बाद उनके कप्तान व तेज गेंदबाज पैट कमिंस स्वदेश लौट चुके हैं। वहीं अश्विन-जडेजा की फिरकी, बल्लेबाजों का फ्लॉप होना और ऐसी ही तमाम चुनौतियों से ऑस्ट्रेलिया को पार पाना होगा। वहीं तीसरे टेस्ट में अब एक और चुनौती उनके सामने खड़ी हो गई है, इंदौर के मैदान का इतिहास। आइए जानते हैं कि क्या कहती है होलकर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अगले पांच दिन कैसा रहेगा वहां का मौसम।

IND vs AUS 3rd Test Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच कब और कहां देखें, यहां क्लिक करके जानिए

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट (India vs Australia 3rd Test Pitch Report)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। इसके अलावा इतिहास के पन्ने पलटे जाएं तो इस पिच पर स्पिनर्स भी कहर ढाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इस मैदान की सबसे दिलचस्प बात और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि यहां खेले गए दो टेस्ट मैचों में भारत ने दोनों शानदार अंदाज में जीते हैं और उन मैचों में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया है।

IND vs AUS 3rd Test Playing XI: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया कर सकती है बदलाव, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहली बार कोई टेस्ट मैच 2016 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और उस मैच में टीम इंडिया ने 321 रनों से विशाल जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में विराट कोहली ने दोहरा शतक जड़ा था। जबकि अश्विन ने 13 विकेट झटके थे। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था, और उस मैच में भारत ने पारी और 130 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़ा था और भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी के साथ-साथ स्पिनर भी चमके थे।

अगले 5 दिन कैसा रहेगा इंदौर का मौसम? (Indore weather Forecast)

मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में अगले पांच दिन मौसम कैसा रहेगा ये भी काफी अहम होगा। इस समय मौसम तेजी से बदल रहा है और गर्मी पैर पसार रही है। शायद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ये चीज परेशान भी करे। मैच के पहले दिन बुधवार को थोड़े बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश के पूरे पांच दिन तक कोई आसार नहीं हैं। मौसम गर्म रहने के आसार हैं। बुधवार से रविवार के बीच अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं। जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited