IND vs AUS: 10 गेंद ने करा दिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का करोड़ों का नुकसान, मजेदार है कारण

IND vs AUS: क्या 10 गेंद करोड़ों का नुकसान करा सकती है। जवाब है हां, ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन ऐसा ही हुआ जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंद कम फेंके जाने के कारण करोडों का नुकसान उठाना पड़ा। नियम मजेदार है और फैंस को भी इसका लाभ मिला।

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट (आईसीसी )

IND vs AUS: किसी भी चीज की अति अच्छी नहीं होती। यही कारण है कि कहा भी गया है 'अति सर्वत्र वर्जेत'। ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन भी ऐसा ही कुछ हुआ जब जोरदार बारिश के कारण केवल 13.2 ओवर का खेल ही खेला जा सका। नतीजा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ा।

दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट के बारिश से प्रभावित पहले दिन के लिए बेचे गए टिकटों पर पूरा रिफंड देने के लिए मजबूर होने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 5.4 करोड़ रुपये) का नुकसान उठाना पड़ा। मैच के पहले दिन के सभी टिकट बिक गये थे।

फैंस को मिला इस नियम का लाभ

मैदान पर पहुंचे प्रशंसकों को एक नियम के कारण लाभ मिला। इसके अंतर्गत उन्हें एक दिन के खेल के दौरान 15 से कम ओवर फेंके जाने पर टिकटों का पूरा पैसा वापस करना होता है जबकि पहले दिन केवल 13.2 ओवर का खेल हो पाया था। इसका मतलब है कि अगर पहले दिन 10 गेंद और फेंक दी गई होती तो सीए को एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक का पैसा वापस नहीं करना पड़ता। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि 30,145 प्रशंसकों को पूरा पैसा वापस दिया जाएगा क्योंकि 15 ओवर से कम का खेल पूरा हुआ था।

End Of Feed