Ind vs Aus 4th Test Day 3 Highlight: शुभमन की सुपरहिट पारी ने कराई वापसी, विराट ने भी दिखाया दम
Ind vs Aus 4th Test Day 3 Highlight: अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने वापसी कर ली है। शुभमन गिल के शतक और विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 289 रन बना लिए हैं। टीम अब 191 रन पीछे है।
शुभमन गिल और विराट कोहली
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन भारतयी टीम ने शुभमन गिल के शतक और विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर वापसी कर ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 44 रनॉ जोड़ लिए हैं।संबंधित खबरें
अहमदाबाद में दिखा शुभमन गिल शो
अहमदाबाद टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से शुभमन गिल के नाम रहा। उन्होंने 235 गेंद पर 128 रन की पारी खेली और टीम इंडिया की मैच मे वापसी करा दी। उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा और भारतीय सरजमीं पर पहला शतक है।संबंधित खबरें
पुजारा और गिल की शतकीय साझेदारी
इससे पहले भारत ने कल के स्कोर बिना नुकसान 36 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन कुल स्कोर में अभी 38 रन ही जुड़े थे कि कुह्नमेन ने कप्तान रोहित शर्मा को 35 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को मैच में वापसी करवा दी। हालांकि पुजारा अर्धशतक से चूक गए। उन्हें 42 रन के स्कोर पर टॉड मर्फी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।संबंधित खबरें
विकेट के लिए तरसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एक-एक विकेट के लिए तरसते नजर आए। 3 सेशन की गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज केवल 3 विकेट ही हासिल कर पाए। पहले सेशन में कुह्वमेन ने रोहित शर्मा, दूसरे सेशन में मर्फी ने पुजारा और तीसरे और आखिरी सेशन में लॉयन ने शुभमन गिल को आउट किया।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited