IND vs AUS 4th Test: केएस भरत की होगी छुट्टी! क्या ईशान किशन को मिलेगा अहमदाबाद में डेब्यू का मौका?
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम अहमदाबाद में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए टीम में कई बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि ईशान किशन को भी टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।



अहमदाबाद में प्रैक्टिस सेशन के दौरान वॉर्मअप करते शुभमन गिल और ईशान किशन
अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम भले ही सीरीज में पहले ही 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। लेकिन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए लिहाज से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' वाला हो गया है। इसलिए भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
ईशान किशन की हो सकती है प्लेइंग-11 में एंट्री
ऐसे में पिछले तीन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी की सबसे कमजोर कड़ी बनकर नागपुर में डेब्यू करने वाले कोना श्रीकर भरत बने हैं। हालांकि पिछले तीन टेस्ट मैच में उनकी विकेटकीपिंग बेहद शानदार रही है और डीआरएस को लेकर भी वो कप्तान रोहित के लिए बेहद मददगार साबित हुए हैं। ऐसे में बल्लेबाजी की वजह से उनका अहमदाबाद टेस्ट की प्लेइंग-11 से पत्ता कटता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि बेंच पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे ईशान किशन को अहमदाबाद में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।
बल्ले से बेहद खराब रहा केएस भरत का प्रदर्शन
केएस भरत नागपुर से इंदौर तक तीन टेस्ट की पांच पारियों में 8, 6, 23*, 17 और 3 रन की पारियां खेल सके। तीन टेस्ट की पांच पारियों में 14.25 के औसत से वो केवल 57 रन बना सके। नाबाद 23 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा ये पारी उन्होंने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में खेली थी। चोटिल ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किए गए भरत बल्लेबाजी में उनकी भरपाई करने में नाकाम रहे। ऐसे में अब प्लेइंग-11 में ईशान किशन के शामिल होने की पूरी संभावना है।
ईशान लंबे समय से कर रहे हैं मौके का इंतजार
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जड़ने के बाद से ईशान टेस्ट टीम में अपनी एंट्री का इंतजार कर रहे थे। ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल गई लेकिन प्लेइंग-11 में वो एंट्री करने में नाकाम रहे। इंदौर टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन कर रहा है और भरत कमजोर कड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं।
शानदार है ईशान का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड
घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलने वाले ईशान किशन का प्रथम श्रेणी में शानदार रिकॉर्ड है। ईशान अबतक खेले 48 मैच की 82 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 38.76 के औसत से 2985 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 273 रन रहा है। बल्ले के अलावा विकेट के पीछे भी ईशान ने इस दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके नाम विकेटकीपिंग करते हुए 99 कैच और 11 स्टंपिंग सहित कुल 110 शिकार दर्ज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
SRH vs LSG IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
SRH vs LSG Aaj Ka Match Kaun Jitega: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
IPL Ank Talika 2025, Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
Who Won Yesterday IPL Match (26 March 2025), RR vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Rajastan Royals vs Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
IPL 2025: केएल राहुल की कब होगी आईपीएल 2025 में एंट्री? सामने आई तारीख
SRH vs LSG Pitch Report: हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
Viral Fever in Delhi : दिल्ली-एनसीआर में रहस्यमयी बुखार का कहर, जानें क्या हैं इसके लक्षण और कैसे करें बचाव?
UP Police Assistant Operator Result 2025: जारी हुआ यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट करें चेक
Tariff War: ट्रम्प का एक और धमाका! अमेरिका में अब विदेशी कारों पर लगेगा 25% टैरिफ, कहा-'यह स्थायी होगा'
Nifty prediction today: निफ्टी में बड़ी गिरावट! क्या 23400 के नीचे जाएगा या फिर उछलेगा? जानिए एक्सपर्ट की राय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited