IND vs AUS 4th Test: केएस भरत की होगी छुट्टी! क्या ईशान किशन को मिलेगा अहमदाबाद में डेब्यू का मौका?

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम अहमदाबाद में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए टीम में कई बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि ईशान किशन को भी टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।

अहमदाबाद में प्रैक्टिस सेशन के दौरान वॉर्मअप करते शुभमन गिल और ईशान किशन

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम भले ही सीरीज में पहले ही 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। लेकिन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए लिहाज से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' वाला हो गया है। इसलिए भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

ईशान किशन की हो सकती है प्लेइंग-11 में एंट्री

ऐसे में पिछले तीन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी की सबसे कमजोर कड़ी बनकर नागपुर में डेब्यू करने वाले कोना श्रीकर भरत बने हैं। हालांकि पिछले तीन टेस्ट मैच में उनकी विकेटकीपिंग बेहद शानदार रही है और डीआरएस को लेकर भी वो कप्तान रोहित के लिए बेहद मददगार साबित हुए हैं। ऐसे में बल्लेबाजी की वजह से उनका अहमदाबाद टेस्ट की प्लेइंग-11 से पत्ता कटता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि बेंच पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे ईशान किशन को अहमदाबाद में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।

End Of Feed