IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट में टूट गए सारे रिकॉर्ड, मेलबर्न में दर्शकों ने रच दिया इतिहास

Melbourne Crowd Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में जहां बल्लेबाज और गेंदबाज तो रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा ही रहे हैं इसके साथ ही दर्शकों ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दर्शक (फोटो- AP)

Melbourne Crowd Record: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में दर्शकों की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड बन गया है, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथे टेस्ट के पांच दिनों के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 350,700 ने मैच का लुफ्त उठाया है। यह आंकड़ा 350,534 के पिछले रिकॉर्ड को पार करता है, जो 1937 में स्थापित किया गया था जब सर डॉन ब्रैडमैन खेला करते थे। फॉक्स क्रिकेट के अनुसार, इस मैच के पांच दिनों में कुल दर्शकों की संख्या 350,700 तक पहुंच गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि यह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए किसी भी टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा दर्शकों की उपस्थिति भी है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 'पांचवें दिन इस समय दर्शक संख्या 51371 है । अब तक कुल 350700 दर्शक इस टेस्ट के दौरान मौजूद रहे हैं जो अब तक का रिकॉर्ड है । इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 1937 में छह दिन के टेस्ट में 350534 दर्शक जुटे थे ।’भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैदान में सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा जाने वाला दूसरा टेस्ट है । इससे पहले 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन टेस्ट देखने कुल 465000 दर्शक आये थे।

हर रोज आए इतने दर्शक

एमसीजी पर पहले दिन 87,242 दर्शक जुटे जबकि दूसरे दिन 85,147, तीसरे दिन 83,073 और चौथे दिन 43,867 दर्शक जमा थे ।सोमवार के दिन टिकट दस आस्ट्रेलियाई डॉलर की थी ।मेलबर्न क्रिकेट क्लब के प्रमुख स्टुअर्ट फॉक्स ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि 'मैने किसी क्रिकेट मैच में ऐसा पहले नहीं देखा । स्टेडियम में पहले दिन से हमारा स्टाफ कह रहा है कि दर्शक कितने खुश थे।'

End Of Feed