IND vs AUS 4th Test Playing XI: अश्विन के संन्यास के बाद चौथे टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS, 4th Test Match Playing 11 Team, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच प्लेइंग-11 टीम: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। अश्विन के संन्यास के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कुछ जरूरी बदलाव हो सकते हैं।

IND vs AUS 4th Test Playing XI.

भारत और ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन (साभार-TNN)

IND vs AUS 4th Test Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। टीम इंडिया बुलंद हौसलों के साथ मेलबर्न पहुंच चुकी है। ब्रिसबेन में रोहित एंड कंपनी ने जिस तरह से फॉलोआन टाला वब काबिले तारीफ है। लेकिन अब भी टीम इंडिया की चुनौतियां खत्म नहीं हुई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए उसे बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे।

इसके लिए टीम को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा जो इस दौरे पर पूरी तरह से फ्लॉप रही है। विराट कोहली के पहले टेस्ट में शतक और जायसवाल के 161 रन की पारी को छोड़ दें तो बल्लेबाजों ने निराश किया है। ब्रिसबेन टेस्ट में केएल राहुल और जडेजा को छोड़कर सभी संघर्ष करते नजर आए।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट और रोहित के सामने चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन चुनने की बड़ी चुनौती होगी। यूं तो टीम इंडिया का का पूरा टॉप ऑर्डर हीं संघर्ष कर रहा है, लेकिन इसकी गाज शुभमन गिल पर गिर सकती है जो इस दौरे पर लय में नहीं हैं। गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान या फिर ध्रुव जुरेल की एंट्री हो सकती है। इसके अलावा रोहित शर्मा भी चौथे टेस्ट में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं क्योंकि नंबर 6 पर उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।

गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज की जगह एक बार फिर हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। रवींद्र जडेजा ने जिस तरह की बल्लेबाजी ब्रिसबेन में की है उनका खेलना तय है। हालांकि, अश्विन के संन्यास के बाद प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर की वापसी हो सकती है।

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन (ind vs aus Playing xi 4th Test)

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराच कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान/ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, आकाश दीप।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited