IND vs AUS 4th Test: खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे पूर्व कोच रवि शास्त्री, MCG टेस्ट से पहले दिया गुरुमंत्र
Ravi Shastri on Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का आयोजन मेलबर्न में 26 दिसंबर 2024 से किया जाने वाला है। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा को गुरुमंत्र दे दिया है।
रोहित शर्मा टेस्ट (फोटो- BCCI)
Ravi Shastri on Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने का तरीका समझने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि इस स्टाइलिश बल्लेबाज को स्पष्ट मानसिकता के साथ उतरना चाहिए और साथ ही अपनी रणनीति बदलकर गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता अपनानी चाहिए।
रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। उम्मीद थी कि वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे लेकिन पर्थ में भारत की जीत में केएल राहुल की 77 रन की शानदार पारी के बाद बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया और रोहित को छठे नंबर पर उतारा गया।हालांकि यह बदलाव रोहित के लिए फायदेमंद नहीं रहा क्योंकि वह पिछली तीन पारियों में 10, तीन और छह रन ही बना पाए हैं जबकि राहुल ने तीसरे टेस्ट में ब्रिसबेन में पहली पारी में 84 रन बनाकर मौके का फायदा उठाया।
रोहित को करना चाहिए आक्रामक बल्लेबाजी- शास्त्री
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) समीक्षा पर शास्त्री ने कहा कि 'मैं रोहित शर्मा को अच्छा करते हुए देखना चाहूंगा। उनकी रणनीति में थोड़ा बदलाव होना चाहिए क्योंकि वह अब भी इस छठे नंबर पर बेहद खतरनाक हो सकते हैं। मुझे लगता है कि उसे अपनी मानसिकता में बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि वह मैदान पर जाकर विपक्षी टीम पर आक्रमण करे और किसी और चीज की चिंता नहीं करे।'
शास्त्री को लगता है कि रोहित को रक्षात्मक मानसिकता से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा - 'आप उनसे बस यही चीज नहीं चाहते कि उनके मन में दो तरह के विचार रहें कि उन्हें बचाव करना है या आक्रमण करना है। मुझे लगता है कि उन्हें आक्रमण करना चाहिए। उन्हें इस नंबर पर विपक्षी टीम पर आक्रमण करना चाहिए। क्योंकि अगर वह पहले 10-15 मिनट तक क्रीज पर टिके रहते हैं तो वह अपना स्वाभाविक खेल क्यों नहीं खेलते? और प्रतिद्वंद्वी टीम पर आक्रमण करें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, आरसीबी की नई सनसनी को मिली जगह
SA vs PAK 3rd ODI Match Toss Update: बारिश के चलते टॉस में देरी, देखें पल-पल की अपडेट
England Squad for India Tour: इंग्लैंड ने भारत दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, जाने टीम और पूरा शेड्यूल
IND vs AUS: 'सिर्फ फॉलोऑन बचाने के लिए नहीं..' गाबा में बुमराह के साथ साझेदारी पर आकाश दीप ने किया बड़ा खुलासा
'एक कैरम बॉल जिसने सबको चकमा दिया' पीएम मोदी ने अश्विन के रिटारयमेंट पर लिखा भावुक संदेश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited