IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट

IND vs AUS 4th Test, Rohit Sharma fitness Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार (26 दिसंबर 2024) को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया।

रोहित शर्मा। (फोटो- AP)

IND vs AUS 4th Test, Rohit Sharma fitness Update: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान उनके घुटने में लगी चोट को लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में अपने स्थान को लेकर संदेह बरकरार रखा। रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर अभ्यास के दौरान रोहित के बाएं घुटने में चोट लग गई थी और इसको लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थी।

रोहित ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरा घुटना ठीक है।’ रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्हें अगले मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में वापसी करनी थी लेकिन केएल राहुल ने पर्थ में 77 रन की प्रभावशाली पारी खेल कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके कारण भारतीय कप्तान को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। रोहित के लिए हालांकि यह बदलाव अच्छा नहीं रहा और उन्होंने अभी तक तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 84 रन बनाकर शीर्ष क्रम में अपना दावा मजबूत किया।

भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि वह वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा। उन्होंने कहा, ‘कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता ना करें। हमें इस पर विचार करने की जरूरत है और यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मैं यहां चर्चा करूं। हम वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा।’ विराट कोहली की खराब फॉर्म और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने में परेशानी के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा कि यह दिग्गज बल्लेबाज इससे पार पाने का तरीका ढूंढ लेगा।

End Of Feed