IND Vs AUS 4th Test Venue, Live streaming Date: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट की लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग, मैच वेन्यू, टाइमिंग, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें

IND Vs AUS 4th Test Match Venue, India Vs Australia Test Match Live Score streaming, Match Timing and Date: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा। फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पर्थ टेस्ट जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में बराबरी की थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट (साभार-TNN)

IND Vs AUS 4th Test Match Venue, Live Streaming Match Date Time: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीम को जीत की आवश्यकता है। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए 3-1 या फिर 2-1 से सीरीज अपने नाम करना है। यानि इतना साफ है कि टीम इंडिया अब एक और हार अफोर्ड नहीं कर सकती है।

सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने जीता था जबकि एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए बराबरी कर ली थी। तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में ड्रॉ रहा था, लेकिन अब बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया मेलबर्न पहुंच चुकी है।

मेलबर्न में भारत का रिकॉर्ड

मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारत का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। इस वेन्यू पर कुल 14 टेस्ट मैच भारत ने खेले हैं जिसमें से चार में उसे जीत मिली है और 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे अलग इस मैदान पर विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस मैदान पर उन्होंने 3 मैच में लगभग 53 की औसत से 316 रन बनाए हैं। अब तक हुए 3 टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त राइवलरी देखी गई है। मेलबर्न में भी दोनों से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। यदि आप भी इस मुकाबले का गवाह बनना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

End Of Feed