IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

IND vs AUS 5th Match Highlights, Jasprit Bumrah Brilliant Bowling: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह टॉप विकेटटेकर हैं। उनको लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने बड़ा बयान दिया।

टीम के साथियों के साथ जसप्रीत बुमराह। (फोटो- AP)

IND vs AUS 5th Match Highlights, Jasprit Bumrah Brilliant Bowling: भारत के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हारने के बावजूद, आईसीसी हॉल ऑफ फेमर रिकी पोंटिंग का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन न केवल ऑस्ट्रेलिया में किसी मेहमान गेंदबाज द्वारा देखा गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, बल्कि शायद यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी प्रदर्शन भी है।

31 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज को उनकी लगातार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिसने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गंभीर रूप से परेशान किया। बुमराह ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 32 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में सीरीज का समापन किया।

अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया - 17.15 की औसत से 64 विकेट, जबकि कपिल ने 24.58 की औसत से 51 विकेट लिए थे।

End Of Feed