IND vs AUS: हम उन्हें लीडर के रूप में देखते हैं... रोहित को लेकर ऋषभ पंत ने कह दी दिल छू लेने वाली बात
IND vs AUS 5th Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है। इस पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल छू लेने वाली बात कह डाली।
रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के साथ ऋषभ पंत। (फोटो- AP)
IND vs AUS 5th Match, Rishabh Pant Statement on Rohit Sharma: ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित शर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है और कप्तान ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए 'आराम करने का विकल्प चुना है', ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस कदम को 'भावनात्मक निर्णय' करार दिया।
पंत ने शुक्रवार को दिन के अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह एक भावनात्मक निर्णय था क्योंकि वह लंबे समय से कप्तान है। हम उन्हें टीम के लीडर के रूप में देखते हैं। कुछ ऐसे निर्णय होते हैं जिनमें आप शामिल नहीं होते हैं, यह प्रबंधन द्वारा लिया गया निर्णय था और मैं उस बातचीत का हिस्सा नहीं था, इसलिए मैं इस बारे में अधिक नहीं बता सकता।''
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 6.2 की औसत से रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 10 रहा है। सिडनी में उनके न खेलने की अटकलें तब शुरू हुईं जब मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें गारंटीड स्टार्टर कहने से इनकार कर दिया। शर्मा के बाहर बैठने के फैसले ने उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह के लिए सीरीज के निर्णायक मैच में भारतीय टीम की अगुआई करने का रास्ता साफ कर दिया।
27 वर्षीय खिलाड़ी ने खेल के प्रति भारतीय अगुआ के सकारात्मक दृष्टिकोण को उजागर किया। उन्होंने कहा, "बुमराह का संदेश यह है कि हर समय सकारात्मक रहें, जो हो चुका है उसके बारे में न सोचें और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दें। आप अपने कप्तान से यही चाहते हैं, सकारात्मक सोच रखें और हर दिन खेल को आगे बढ़ाते रहें।"
पंत पहले दिन भारत के सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने 98 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए। पंत के विकेट के साथ ही मैच का अंत हो गया, नीतीश कुमार रेड्डी अगली ही गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो गए। इसके तुरंत बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के विकेट गिर गए, लेकिन सुंदर के आउट होने के तरीके को लेकर काफी विवाद हुआ।
सुंदर को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट करार दिया गया। मैदानी अंपायर सैकत शरफुद्दौला ने शुरू में सुंदर को नॉट आउट करार दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू का विकल्प चुना।
जोएल विल्सन ने यह निर्धारित करने के लिए रिप्ले का विश्लेषण करने में काफी समय बिताया कि सुंदर ने शॉर्ट-पिच डिलीवरी को ग्लव किया था या नहीं। स्निकोमीटर ने गेंद को सुंदर के ग्लव के पास से गुजरते समय स्पाइक दिखाया, लेकिन विजुअल ने सवाल खड़े कर दिए। एक फ्रेम में ऐसा लगा कि जब गेंद ग्लव के सबसे करीब थी, तो कोई स्पाइक नहीं दिखा, जबकि उसके बाद के फ्रेम में स्पाइक दिखाई दिया। पंत ने दावा किया कि इस फैसले के बारे में कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन निर्णायक नतीजे देने के लिए तकनीक के बेहतर इस्तेमाल की जरूरत है।
“इस बारे में कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, क्योंकि तकनीक एक ऐसा हिस्सा है, जिसे आप एक क्रिकेटर के तौर पर नियंत्रित नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैदान पर जो भी फैसला लिया जाता है, उसे मैदानी अंपायर के पास ही रहना चाहिए, जब तक कि वह फैसला बदलने लायक न हो। आखिरकार यह अंपायर का फैसला है और मैं हर बार इसे चुनौती नहीं दे सकता, लेकिन तकनीक थोड़ी बेहतर हो सकती है।"
(आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited