IND vs AUS: हम उन्हें लीडर के रूप में देखते हैं... रोहित को लेकर ऋषभ पंत ने कह दी दिल छू लेने वाली बात

IND vs AUS 5th Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है। इस पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल छू लेने वाली बात कह डाली।

रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के साथ ऋषभ पंत। (फोटो- AP)

IND vs AUS 5th Match, Rishabh Pant Statement on Rohit Sharma: ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित शर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है और कप्तान ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए 'आराम करने का विकल्प चुना है', ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस कदम को 'भावनात्मक निर्णय' करार दिया।

पंत ने शुक्रवार को दिन के अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह एक भावनात्मक निर्णय था क्योंकि वह लंबे समय से कप्तान है। हम उन्हें टीम के लीडर के रूप में देखते हैं। कुछ ऐसे निर्णय होते हैं जिनमें आप शामिल नहीं होते हैं, यह प्रबंधन द्वारा लिया गया निर्णय था और मैं उस बातचीत का हिस्सा नहीं था, इसलिए मैं इस बारे में अधिक नहीं बता सकता।''

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 6.2 की औसत से रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 10 रहा है। सिडनी में उनके न खेलने की अटकलें तब शुरू हुईं जब मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें गारंटीड स्टार्टर कहने से इनकार कर दिया। शर्मा के बाहर बैठने के फैसले ने उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह के लिए सीरीज के निर्णायक मैच में भारतीय टीम की अगुआई करने का रास्ता साफ कर दिया।

End Of Feed