IND vs AUS 5th T20 Pitch Report, Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया 5वें T20I मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

IND vs AUS 5th T20 Pitch Report, M. Chinnaswamy Stadium and Bengaluru weather forecast Today: आज (3 December 2023) भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पांचवां टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। बेंगलुरू में आयोजित मैच में भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। आएये जानते हैं कि मौसम और पिच कैसी रहने वाली है।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया पिच रिपोर्ट

IND (India) vs AUS (Australia) 5th T20 Pitch Report and Bengaluru Weather Forecast Today Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। इसकाआयोजन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जा रहा है। सीरीज में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली है। ऐसे में इस मैच से ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है। भारत ने 3 मैच जीत लिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया अभी तक केवल एक में जीत दर्ज कर पाई है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में रिंकू सिंह और अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में महत्वूर्ण भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर समाप्त होने के बाद केवल 174 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआत अच्छी की लेकिन लक्ष्य से 20 रन दूर रह गए। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 3 विकेट झटके।

End Of Feed