IND vs AUS 5th Test Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs AUS 5th Test Pitch Report In Hindi: ऑस्ट्रेलिया और मेहमान टीम इंडिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मोड़ आ चुका है। शुक्रवार से दोनों टीमों के बीच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। इस टेस्ट मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया 2-1 की बढ़त हासिल कर चुका है और दबाव टीम इंडिया पर होगा। भारत को ये सीरीज ड्रॉ कराने के लिए सिडनी में जीत दर्ज करनी ही होगी। आइए जानते हैं पांचवें टेस्ट की पिच रिपोर्ट।
भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
- भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होगा पांचवां टेस्ट
- सिडनी में खेला जाएगा सीरीज का अंतिम मुकाबला
IND vs AUS 5th Test Pitch Report In Hindi: अबबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आयोजित हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले की बारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच शुक्रवार से सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुरू होगा। ये मुकाबला सिडनी (Sydney) में खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर दोनों टीमों अलग-अलग मकसद के लिए खेलेंगी। सीरीज में 2-1 की बढ़त ले चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां सीरीज में 3-1 के अंतर से जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी ताकि ट्रॉफी उनके पास ही रही क्योंकि तकरीबन एक दशक से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भारत का कब्जा ही रहा है। पांचवें टेस्ट में भारत का कप्तान कौन होगा इस पर संदेह की स्थिति बनी हुई है, लेकिन फिलहाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही संभावित प्लेइंग-11 का कप्तान माना जा सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) करेंगे। पांचवां टेस्ट भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम और टीम इंडिया के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने की टक्कर के मौजूदा आंकड़े कहां तक पहुंचे हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 111 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 47 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही है, 33 बार टीम इंडिया जीती है, 30 मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि 1 मैच टाई भी रह चुका है। बात अगर ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों की करें तो, यहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 56 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 32 बार टीम इंडिया को शिकस्त दी है। जबकि भारत सिर्फ 10 बार यहां जीत दर्ज कर सका है और 14 मैच ड्रॉ रहे हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs AUS 5th Test Pitch Report)
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground, SCG) में आयोजित होने जा रहा है। इस मैदान की पिच भी अन्य ऑस्ट्रेलियाई पिचों की तरह गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी खूब मदद देने वाली होगी। यहां पर खूब रन बनते आए हैं लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेंगे इस पिच पर स्पिनर्स भी अपना दबदबा दिखाएंगे। यहां की विकेट पर स्पिनर्स का इतिहास अच्छा रहा है और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन (Nathan Lyon) यहां पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बन सकते हैं। वैसे इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर भारत के नाम दर्ज है जब 2004 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट पर 705 रन बनाकर पारी घोषित की थी। यहां पर ऑस्ट्रेलिया 288 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत भी दर्ज कर चुका है। सिडनी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 320 रन है जो बताने के लिए काफी है कि शुरुआत में खूब रन बनने की गुंजाइश होगी। शुरुआत में तेज गेंदबाज भी हुंकार भरते नजर आएंगे। यहां पिछले पांच मैचों में से तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
पांचवें टेस्ट में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In IND vs AUS 5th Test)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई फैंस की नजरें उनके कप्तान व पिछले मैच के हीरो पैट कमिंस के अलावा तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland), मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc), स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और युवा ओपनर सैम कोंस्टास (Sam Konstas) पर रहेंगी। वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो उनकी तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गजों के पास आखिरी मौका हो सकता है लय में वापसी करने का, जबकि फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jasiwal), केएल राहुल (KL Rahul), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) से होंगी।
सिडनी में पिछले 5 टेस्ट मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 Test Matches Scorecards And Results At Sydney)
तारीख | टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजा |
3 जनवरी 2020 | ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड | ऑस्ट्रेलिया- 454, 217/2 dec, न्यूजीलैंड- 256 और 136 | ऑस्ट्रेलिया 279 रन से जीता |
7 जनवरी 2021 | ऑस्ट्रेलिया-भारत | ऑस्ट्रेलिया- 338 और 312/6 dec, भारत- 244 और 334/5 | मैच ड्रॉ |
5 जनवरी 2022 | ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड | ऑस्ट्रेलिया- 416/8 dec, 265/6 dec, इंग्लैंड- 294 और 270/9 | मैच ड्रॉ |
4 जनवरी 2023 | ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका | ऑस्ट्रेलिया- 454/4 dec, दक्षिण अफ्रीका- 255 और 106/2 | मैच ड्रॉ |
3 जनवरी 2024 | ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान | पाकिस्तान- 313 और 115, ऑस्ट्रेलिया- 299 और 130/2 | ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता |
ऑस्ट्रेलिया की घोषित प्लेइंग-11: पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) और नाथन ल्योन।
भारतीय टेस्ट टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, तनुश कोटियन, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल और मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IND vs AUS: बढ़त भी सुरक्षित नहीं हो सकती... बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर ने कही यह बात
BCCI New Secretary: बीसीसीआई सचिव बनेंगे सैकिया, इन्होंने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच मैकडोनाल्ड ने अपने ही गेंदबाज के प्रदर्शन पर कह दी बड़ी बात
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया... पंत की बल्लेबाजी पर क्रिकेट के भगवान ने दिया बड़ा बयान
Jasprit Bumrah Fitness Update: जानिए कैसा है जसप्रीत बुमराह की चोट का हाल, क्यों जाना पड़ा था स्कैन के लिए अस्पताल?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited