IND vs AUS: 'सिर्फ फॉलोऑन बचाने के लिए नहीं..' गाबा में बुमराह के साथ साझेदारी पर आकाश दीप ने किया बड़ा खुलासा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में आकाश दीप ने जसप्रीत बुमराह के साथ शानदार साझेदरी की थी और मुश्किल समय में टीम को फॉलोऑन से बचाया था। इस पार्टनर्शिप पर अब आकाश दीप ने मेलबर्न टेस्ट से पहले एक बड़ा खुलासा किया है।

आकाश दीप (फोटो- AP)

IND vs AUS: आकाशदीप ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 10वें विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत को फॉलोऑन से बचाया था लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज ने रविवार को कहा कि उनका लक्ष्य केवल फॉलोऑन बचाना नहीं बल्कि टीम में अहम योगदान देना था।

केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को छोड़कर भारत का कोई भी अन्य बल्लेबाज तीसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। ऐसे में भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था लेकिन आकाश और बुमराह ने दसवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी करके इसे टाल दिया था। बारिश से प्रभावित यह मैच आखिर में ड्रॉ रहा था।

मेरा ध्यान फॉलोऑन पर नहीं था- आकाश दीप

आकाश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और इसलिए 20, 25 या 30 रन का योगदान बहुमूल्य होता है। मैं तब केवल टीम में योगदान देने के बारे में सोच रहा था। मैं उस दिन फॉलोऑन बचाने के लिए नहीं खेल रहा था। मेरा ध्यान केवल इस पर था कि मुझे आउट नहीं होना है। ईश्वर ने चाहा और हम फॉलोऑन बचाने में सफल रहे।’’

End Of Feed