IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे में टीम से बाहर रह सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी
IND vs AUS, Rohit Sharma vs Pat Cummins: वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया तीन वनडे मैच खेलने के लिए उतरेगी। सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होगी और आखिरी मुकाबला 27 नवंबर को खेला जाएगा। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। अक्षर पटले और श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है।
IND vs AUS, Rohit Sharma vs Pat Cummins: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह पहले दो वनडे से बाहर रह सकते हैं जबकि मण्सक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 99 फीसदी फिट हैं। अक्षर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर चरण के मैच में चोट लगी थी। वह एशिया कप से बाहर हो गए, जिनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया।
रोहित ने कहा,‘अक्षर को मामूली चोट है। लगता है कि एक सप्ताह या दस दिन में ठीक हो जायेगा। मुझे नहीं पता। हमें देखना होगा कि क्या प्रगति रहती है। कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं। उम्मीद है कि उसके साथ भी ऐसा ही हो।’ उन्होंने कहा,‘मुझे नहीं पता कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच खेल सकेगा या नहीं । हमें इंतजार करना होगा।’ अय्यर को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार चरण के मैच में कमर में चोट लगी थी जिसके बाद वह एशिया कप नहीं खेल सके। उन्होंने पिछले कुछ दिन से नेट पर अभ्यास किया है।
रोहित ने कहा,‘श्रेयस यह मैच नहीं खेल सका क्योंकि उसके लिये कुछ मानदंड तय किये गए हैं। उसने आज लगभग सभी पूरे कर लिये। वह 99 फीसदी फिट है। उसको लेकर चिंता नहीं है।’ सुंदर को अक्षर के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया। रोहित ने कहा कि अनुभवी आफ स्पिनर आर अश्विन के बारे में भी सोचा जा सकता है।
उन्होंने कहा,‘स्पिन हरफनमौला के रूप में अश्विन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। मैं फोन पर उससे संपर्क में हूं। अक्षर को आखिरी मौके पर चोट लगी है। वाशिंगटन उपलब्ध था तो आकर टीम से जुड़ गया। हर खिलाड़ी को उसकी भूमिका पता है।’ वैसे अगर टीम प्रबंधन अश्विन को लाना चाहता तो चेन्नई से कोलंबो आने में एक घंटे की फ्लाइट ही होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited