वो भूल गया..: एलेन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की धज्जियां उड़ाईं, दे डाला ऐसा बयान

Allan Border slams Pat Cummins, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एक बार फिर दिग्गजों के निशाने पर हैं। दिल्ली में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मौजूदा टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है। इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Allan Border slams Pat Cummins

पैट कमिंस (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023
  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पर एलेन बॉर्डर की तीखी प्रतिक्रिया
  • भारत ने दिल्ली टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

IND vs AUS, Pat Cummins, Border-Gavaskar Trophy 2023: दिग्गज क्रिकेटर एलेन बोर्डर का मानना है कि पैट कमिंस के पास चिंता करने के लिए काफी कुछ है क्योंकि भारत के खिलाफ श्रृंखला ‘कप्तान के रूप में उनकी पहली असली परीक्षा’ थी और इस प्रक्रिया में दिल्ली में दूसरे टेस्ट में उन्होंने स्वयं से काफी कम गेंदबाजी कराई। बॉर्डर ने कहा कि लगता है पैट कमिंस खुद से गेंदबाजी कराना ही भूल गए। ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर और दिल्ली में शुरुआती दो टेस्ट हारने के बाद बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका गंवा दिया है।

भारत दौरे पर आने से पहले कप्तान के रूप में सिर्फ एक मैच में शिकस्त झेलने वाले कमिंस दिल्ली में छह विकेट की हार के दौरान ऑस्ट्रेलियाई अंतिम एकादश में एकमात्र तेज गेंदबाज थे। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 13 ओवर फेंके और भारत की दूसरी पारी में बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की। बोर्डर ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पैट ने उस टेस्ट मैच में खुद से बहुत कम गेंदबाजी कराई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे मौके थे जब हम भटकने लगे थे, खासकर भारत की पहली पारी में जब हमने उन्हें एक अच्छी साझेदारी बनाने का मौका दिया। उस समय अगर वह दो या तीन ओवर आक्रामक गेंदबाजी करता तो...’’ ऑस्ट्रेलिया ने भारत का स्कोर सात विकेट पर 139 रन कर दिया था लेकिन अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 114 रन की साझेदारी की जिससे मेजबान टीम ने अपने स्कोर को मेहमान टीम के स्कोर से एक रन कम तक पहुंचा दिया।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैदान पर अन्य लोग हैं जो कप्तान के पास जा सकते हैं और कह सकते हैं, ‘दोस्त, आप गेंदबाजी क्यों नहीं करते?" बोर्डर ने कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में पैट की यह पहली वास्तविक परीक्षा है, बाकी सब आसान रहा है, आप उपमहाद्वीप में जाते हैं और अचानक हर विभाग में आपकी परीक्षा होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत सी अलग-अलग चीजों को लेकर चिंतित है, मुझे लगता है कि वह खुद से गेंदबाजी कराना भूल गया। जब आपका प्रमुख तेज गेंदबाज आपका कप्तान हो तो ऐसा हो सकता है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited