Ind vs Aus: अहमदाबाद टेस्ट से पहले ये क्या कह गए ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडॉनल्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने इंदौर की जीत को टीम की बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि हम जितना सोच कर आए थे उससे दोगुना हमें इंदौर टेस्ट में मिला है। इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया।

एंड्रयू मैकडॉनल्ड

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने स्वीकार किया है कि भारतीय टीम को घरेलू परिस्थितियों में चुनौती देने के लिए ‘पूरी तरह से संपूर्ण (परफेक्ट)’ होना जरूरी होता है और उनकी टीम ने इस दौरे के बारे में जो सोचा था उसके मुकाबले इंदौर टेस्ट में दोगुना अधिक हासिल किया। चार मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दो टेस्ट को तीन दिनों के अंदर हार कर बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंदौर टेस्ट मैच में शानदार वापसी की। टीम ने पहली गेंद से ही स्पिनरों की मददगार पिच पर भारत को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।

संबंधित खबरें

मैकडॉनल्ड ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा, ‘आप जब भारत में खेलते हैं तो सफलता के लिए आपको संपूर्णता (परफेक्शन) हासिल करनी होती है उसके आसपास होना पड़ता है। मुझे लगता है 11 रनों के भीतर छह विकेट गंवाने के अलावा हम उस मैच में उस संपूर्णता के करीब रहे।’’

संबंधित खबरें

मैकडॉनल्ड ने कहा कि टीम के मुख्य खिलाड़ी उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में खेलने के बारे में सीख रहे है और इससे भविष्य में उन्हें बड़ी सफलता मिलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed