IND vs AUS T20: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित, इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मिली कमान

Australia Squad for IND vs AUS T20 Series: भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Photo- ICC Twitter)

Australia Squad for IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। सितारों से भरी इस टीम में वर्ल्ड कप खेल रहे कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं टीम की कमान मैथ्यू वेड को दी गई है। जो कि एक समय अपने करियर को समाप्त करने का विचार कर रहे थे। हालांकि बाद में उन्होंने अपने फॉर्म में वापसी की और टीम ने वेड पर भरोसा जताया है।

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में वर्ल्ड कप खेल रहे स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एडम जेम्पा, ट्रेविस हेड समेत कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें मिचेल मार्श का नाम नहीं है जो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी थे।

मेथ्यू वेड को इसीलिए सौंपी गई कमान

End Of Feed