ऑस्ट्रेलिया को हल्के में ना ले भारत, कप्तान पैट कमिंस ने भारत आकर भरी हुंकार, स्पिनर्स पर किया खुलासा

India vs Australia Test Series, Pat Cummins statement: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने साफ कर दिया है कि भारत में स्पिन की भूमिका बेशक अहम रहेगी लेकिन विरोधी मेजबान टीम उनको हल्के में ना ले क्योंकि उनकी टीम में नाथन ल्योन का साथ देने के लिए कई स्पिनर्स मौजूद रहेंगे।

पैट कमिंस (AP)

IND vs AUS: आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम स्पिन संयोजन के बारे में ज्यादा सोच-विचार नहीं कर रही है क्योंकि उनके पास गुरूवार से नागपुर में भारत के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की मदद के लिये काफी विकल्प मौजूद हैं।

भारत का दौरा कर रही आस्ट्रेलियाई टीम ने लियोन का साथ देने के लिये मिचेल स्वेपसन के साथ ऊंगली के स्पिनर एश्टोन एगर को शामिल किया है। कमिंस ने भारत पहुंचने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘जब मिचेल स्टार्क वापसी करेगा तो हमारे पास ऊंगली और कलाई की स्पिन और बायें हाथ से तेज गेंदबाजी के काफी विकल्प हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम ऐसे गेंदबाजों का चयन करेंगे जिनके बारे में हमें लगेगा कि वे 20 विकेट चटका लेंगे। लेकिन हम इसमें कितने स्पिनर और कितने तेज गेंदबाज चुनेंगे, इसके बारे में अभी तक शत प्रतिशत सुनिश्चित नहीं हैं।’’ टीम में दो स्पिनरों के आक्रमण को शामिल करने के बारे में पूछने पर कमिंस ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। विशेषकर पहले टेस्ट में। जब हम नागपुर पहुंचेंगे, तभी देखेंगे।’’

End Of Feed